केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने ‘ब्लू कार्ट स्टोर’ का किया उद्घाटन


झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की कला एवं शिल्प कलाकृति उपलब्ध
रांची: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सिद्धू कान्हू पार्क, हातमा स्थित निरंजन कॉम्प्लेक्स में ब्लूकार्ट के नए स्टोर का शुभारंभ बुधवार को हुआ। इस स्टोर का उद्घाटन केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने किया। झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की जनजातीय कला और शिल्प को एक व्यापक मंच देने के उद्देश्य से ब्लूकार्ट स्टोर को खोला गया है। यहां सोहराई, खोवर, पैतकर पेंटिंग, पट्टचित्र, पीपली/चंदुआ, सौरा कला, डोकरा धातु शिल्प, स्टोन एवं वुड आर्ट और छऊ शैली से प्रेरित कृतियां का प्रदर्शन किया गया है। स्टोर में हस्तनिर्मित, प्राकृतिक रंगों और पारंपरिक तकनीकों से बनी कलाओं का संग्रह किया गया है। इन कलाकृतियों को अब एक ही छत के नीचे से खरीदा जा सकता है।

ब्लू कार्ट के निदेशक पंकज सोनी ने कहा कि झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की जनजातीय कला एवं शिल्प को एक व्यापक मंच देने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। इस परियोजना का लक्ष्य पारंपरिक कलाओं को संजोना, कलाकारों को बाजार से जोड़ना और उन्हें वैश्विक अवसरों तक पहुंचाना है। वर्तमान में 500 कलाकार बिना किसी बिचौलिये के सीधे इस मंच से जुड़े हैं, जिससे उन्हें उनके काम का पूरा लाभ मिल रहा है। सांस्कृतिक विरासत के माध्यम से स्थायी रोजगार को बढ़ावा देने के लिए तीनों राज्यों के लगभग 2,000 कलाकारों को जोड़ने की योजना है। भविष्य में ब्लू कार्ट के आठ स्टोर खोलने की योजना है। रांची में यह पहला स्टोर है। शहर में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट समेत अन्य क्षेत्रों में स्टोर खोलेंगे। श्री सोनी ने कहा कि इन कलाओं में प्राकृतिक रंगों, मिट्टी और धातु के उपयोग से सिर्फ कला ही नहीं, बल्कि पीढ़ियों पुरानी विरासत, आस्था और जनजातीय जीवन का इतिहास भी झलकता है। ब्लूकार्ट का प्रयास है कि इन्हें वैश्विक मंच मिले और कलाकारों को नई पहचान व बाजार उपलब्ध हो। इस अवसर पर बीएसएनल के जीएम उमेश प्रसाद साह, शिवशंकर उरांव, गंगोत्री कुजुर, अंतु तिर्की समेत अन्य लोग मौजूद थे।








