एसडीपीआई 20 और 21 जनवरी को मंगलुरु में 6वीं राष्ट्रीय प्रतिनिधि परिषद (NRC) आयोजित करेगी


दिनांक: 13 जनवरी 2026
स्थान: रांची, झारखंड।
एसडीपीआई 20 और 21 जनवरी को मंगलुरु में 6वीं राष्ट्रीय प्रतिनिधि परिषद (NRC) आयोजित करेगी।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) 20 और 21 जनवरी 2026 को कर्नाटक के मंगलुरु में अपनी छठी राष्ट्रीय प्रतिनिधि परिषद (NRC) का आयोजन करेगी। राष्ट्रीय प्रतिनिधि परिषद पार्टी की सर्वोच्च प्रतिनिधि संस्था है, जो संगठनात्मक दिशा और राजनीतिक दृष्टिकोण को तय करने में निर्णायक भूमिका निभाती है।

देश भर से प्रतिनिधि इस दो दिवसीय परिषद में भाग लेंगे, जो एसडीपीआई की राष्ट्रीय उपस्थिति और लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एनआरसी के प्रमुख एजेंडों में नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति तथा पदाधिकारियों का चुनाव शामिल होगा, जो आगामी कार्यकाल में पार्टी का नेतृत्व करेंगे।
परिषद के दौरान पार्टी की संगठनात्मक और राजनीतिक गतिविधियों पर आधारित कार्यकाल रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी, जिसके बाद विस्तृत चर्चा और विचार-विमर्श होगा। बैठक में देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति की व्यापक समीक्षा की जाएगी तथा पार्टी की राजनीतिक रणनीति और भविष्य की दिशा पर मंथन किया जाएगा। इन चर्चाओं का उद्देश्य एसडीपीआई के राजनीतिक हस्तक्षेप को सशक्त करना और राष्ट्रीय स्तर पर उसके उद्देश्यों को आगे बढ़ाना है।
एसडीपीआई छठी राष्ट्रीय प्रतिनिधि परिषद को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं, सामाजिक न्याय और समावेशी राजनीति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानती है।
मीडिया को जानकारी देने वाले नेता:
मो० हंजेला शेख – प्रदेश अध्यक्ष, झारखंड।
हबीबुर रहमान– प्रदेश उपाध्यक्ष, झारखंड।
शमीम अख्तर– प्रदेश महासचिव, झारखंड।
अबू रेहान– जिला अध्यक्ष, रांची।








