All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

श्री रामकृष्ण सेवा संघ का कल्पतरु उत्सव आज, पूजा-अर्चना व भजन-कीर्तन का होगा आयोजन

Share the post

*श्रद्धालुओं से उत्सव में शामिल होने की अपील

रांची। शहर की सामाजिक व धार्मिक-आध्यात्मिक संस्था श्री रामकृष्ण सेवा संघ (आरकेएसएस) की ओर से निवारणपुर आश्रम में कल्पतरु उत्सव का आयोजन ग्यारह जनवरी (रविवार) को किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आरकेएसएस के सभी सदस्यों को समारोह में शामिल होने की अपील की गई है।
इस संबंध में श्री रामकृष्ण सेवा संघ के सहायक सचिव और जान-माने समाजसेवी तुषार कांति शीट ने बताया कि हर वर्ष संघ की ओर से निवारणपुर सेवाश्रम में कल्पतरु उत्सव का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष भी धूमधाम से यह उत्सव मनाने की तैयारी है। महोत्सव में श्रृद्धालुओं के बीच महाभोग प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा।

स्वामी विवेकानंद की जन्मतिथि पर की गई पूजा-अर्चना

श्री रामकृष्ण सेवा संघ, निवारणपुर, द्वारा शनिवार (10जनवरी) को स्वामी विवेकानंद की जन्मतिथि पर पूजा-अर्चना की गई।
इस अवसर पर संघ के पदधारियों व सदस्यों सहित अन्य श्रृद्धालुओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
श्री रामकृष्ण सेवा संघ द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
मौके पर शैवाल बनर्जी,विवेक राॅय,नवनीता मारीक,बिथिका बनर्जी,असीम चक्रवर्ती, डाॅ.स्मिता डे, सुकृति भट्टाचार्य,आलोक सिन्हा, छंदा घोष,तन्मय मुखर्जी सहित काफी संख्या में भक्त गण उपस्थित थे।

Leave a Response