All India NewsBloghealthJharkhand News

लहू बोलेगा के संस्थापक रक्तवीर नदीम खान ने डीडीसी चाईबासा रक्तवीर श्रीमान आईएएस उत्कर्ष कुमार को स्मृति चिन्ह, झारखंडी अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया

Share the post

भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं उत्कृष्ट मानवीय सेवा की भूमिका में समर्पित पूर्व एसडीओ सदर रांची एवं वर्तमान डीडीसी चाईबासा रक्तवीर श्रीमान आईएएस उत्कर्ष कुमार महोदय के 13 बार के नियमित रक्तदान के सम्मान सहित रक्तदाताओं,रक्तदान आयोजकों/रक्तदान संगठनों के प्रोत्साहन/सहयोगी रहने पर “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची के द्वारा लहू बोलेगा के संस्थापक रक्तवीर नदीम खान ने रांची स्थित आवास पर स्मृति चिन्ह, झारखंडी अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया।

विदित हो कि बीते कल ही रांची प्रेस क्लब में तीन व्यक्तित्व का सम्मान था जिसमें भारतीय सेना के कैप्टन एवं उत्कृष्ट मानवीय सेवा में समर्पित 252 बार के विश्व रिकॉर्डधारी डॉ सुरेश कुमार सैनी साहब(हरियाणा) एवं 26 बार की नियमित रक्तदाता जमशेदपुर की जिला उपभोक्ता जज अर्पणा मिश्रा मैड़म के सम्मान में लहू बोलेगा के द्वारा कार्यक्रम हुआ था जिसमें रक्तवीर आईएएस श्रीमान उत्कर्ष कुमार महोदय, डीडीसी चाईबासा की उपस्थिति नही हो पाई थी, जिस वजह से आज यह प्रोमोशन युक्त ट्रांसफर सहित सम्मानित किया गया।

…..”लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची……
(संस्थापक नदीम खान द्वारा जारी)

Leave a Response