All India NewsBlogJharkhand News

रांची एसडीओ उत्कृष्ट आईएएस रक्तवीर उत्कर्ष कुमार

Share the post

रांची के उत्कृष्ट आईएएस अधिकारी एवं रक्तवीर
श्री उत्कर्ष कुमार जी को सादर शुभकामनाएँ
रांची के एसडीओ पद पर कार्यरत रहे उत्कृष्ट आईएएस अधिकारी श्री उत्कर्ष कुमार जी का स्थानांतरण डीडीसी,चाईबासा के पद पर हो गया है।

यह सूचना नववर्ष के प्रथम दिन समाचार पत्रों के माध्यम से हम सभी जागरूक एवं सभ्य समाज के लोगों को प्राप्त हुई।
राजधानी रांची के इतिहास में श्री उत्कर्ष कुमार जी पहले ऐसे एसडीओ आईएएस अधिकारी हैं,जो न केवल प्रशासनिक दायित्वों में उत्कृष्ट रहे,बल्कि दर्जनों बार नियमित रक्तदान कर रक्तवीर के रूप में समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने। वे रक्तवीरों,रक्तमित्रों एवं रक्तदान आयोजकों को निरंतर प्रोत्साहित करते रहे तथा स्वयं रक्तदान शिविरों में उपस्थित होकर सक्रिय भूमिका निभाते रहे।

नौजवान आईएएस अधिकारी श्री उत्कर्ष कुमार जी सहज,सजग,ईमानदार,ऊर्जावान,संवेदनशील, व्यवहारिक,मानवीय एवं अत्यंत प्रेरणादायक व्यक्तित्व के धनी हैं। वे न केवल एक अधिकारी हैं, बल्कि समाज के लिए एक मूल्यवान व्यक्तित्व हैं,जो सरकार और समाज के तंत्र को मानवीय दृष्टिकोण से सुचारु रूप से संचालित करते हैं।
जब ऐसा जिम्मेदार एवं संवेदनशील प्रशासनिक अधिकारी स्वयं रक्तदान करता है वह भी एक-दो बार नहीं,बल्कि दर्जनों बार तो यह एक ऐतिहासिक, साहसिक एवं अत्यंत मानवीय उदाहरण बन जाता है। उनके रक्तदान से अनेक लोगों की जान बची है और उनकी प्रेरणा से आयोजित रक्तदान शिविरों के माध्यम से सैकड़ों जीवन सुरक्षित हुए होंगे।

हमने आज तक राजधानी रांची में कोई ऐसा एसडीओ या आईएएस अधिकारी नहीं देखा,जो नियमित रूप से रक्तदान करें और लोगों को व्यवहारिक,गंभीर तथा प्रभावी तरीके से रक्तदान के लिए प्रेरित करे। हम जैसे रक्तदान संगठन,आयोजक एवं समाजसेवी इस बात के प्रत्यक्ष साक्षी हैं और ऐसे अनेक लोग होंगे जिनके जीवन में उन्होंने प्रेरणा भरी है।
मानवीय,व्यवहारिक और प्रेरणादायक उत्कृष्ट आईएएस अधिकारी श्री उत्कर्ष कुमार जी को उनके उज्ज्वल एवं सक्रिय जीवन के लिए ढेरों शुभकामनाएँ। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें हर स्तर पर सफलता,स्वास्थ्य और निरंतर प्रगति प्रदान करें।

आपके सम्मान में हम सभी रक्तवीर,रक्तमित्र, रक्तदान आयोजक,रक्तदान संगठन,सामाजिक चिंतक एवं सामाजिक जिम्मेदारजन शीघ्र ही एक सम्मान समारोह आयोजित करेंगे।

सादर आभार एवं शुभकामनाएँ।

…..”लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची…..
(संस्थापक नदीम खान द्वारा जारी)

Leave a Response