मौलाना सलमान अज़हरी से मिले काशिफ रज़ा सिद्दीकी!


आज दिल्ली में देश के बड़े आलिम ऐ दीन, नौजवानो के दिलों की धड़कन, इल्म और दावत का सरमाया हज़रत मौलाना सलमान अज़हरी साहब से काशिफ रज़ा सिद्दीकी ने मुलाक़ात की , उन्होंने देश के बदलते हालात और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के मुद्दे पर मौलाना अज़हरी से बात की!
मौलाना अज़हरी साहब ने इस तहरीक में हर मुमकिन सहयोग देने की बात कही, काशिफ रज़ा सिद्दीकी ने बताया की मौलाना अज़हरी साहब की इंसानियत को लेकर खिदमात हम सबके लिए मिसाल है, काशिफ रज़ा ने यह भी बताया की जल्द मौलाना अज़हरी साहब के साथ मज़लूम तबक़ात को जोड़ने की देश व्यापी मुहीम शुरू होगी!
ज्ञात हो की काशिफ रज़ा पिछले एक दशक से दलित, आदिवासी, मुस्लमान,पिछड़ों और शोषित वंचित समाज को जोड़ने की मुहीम चला रहे हैं और देश भर में इन्होने अपनी एक अलग पहचान बनाई है, और ख़ास बात यह है की काशिफ रज़ा देश के बड़े आलिमों और धार्मिक गुरुओं के मश्वरों से इस तहरीक का नेतृत्व कर रहे हैं!








