All India NewsBlogJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

ऑल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का वार्षिक अधिवेशन 28 को लखनऊ में: मौलाना तहजीबुल हसन

Share the post

रांची: झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ के सदस्य सह मस्जिद जाफ़रिया रांची के इमाम व खतीब सह ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड झारखंड के चेयरमैन हज़रत मौलाना हाजी सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि ऑल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का वार्षिक अधिवेशन 28 दिसम्बर 2025 को इमामबाड़ा आसिफ उदद्दौला (बड़ा इमामबाड़ा) लखनऊ में दिन में 11 बजे आयोजित होगा। इस अधिवेशन में पूरे देश से उलेमा, खुतबा, बुद्धिजीवी और समुदाय के जिम्मेदार लोग शिरकत कर रहे हैं। यह वार्षिक अधिवेशन हजरत मौलाना यासूब अब्बास के आह्वान पर आयोजित किया जा रहा है। मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने कहा कि इस अधिवेशन में निम्न बिन्दुओं पर विचार किया जाएगा:
. हिन्दुस्तान में Common Civil Code को लागू किये जाने पर विचार।
जन्नत-उल-बकी मदीना, सउदी अरब में रौज़ों के पुर्ननिर्माण की मांग।
सच्चर कमीशन की तरह शिया मुसलमानों के हालात जानने के लिए एक अलग कमीशन बनाने की मांग।
अल्पसंख्यकों को सरकार की ओर से जो हिस्सा दिया जाता है उसमें शिया मुसलमानों को उनकी आबादी के अनुपात में हिस्सा देने की मांग।
आर्थिक पिछड़नेपन की बुनियाद पर नौकरियों में शिया मुसलमानों के लिए आरक्षण की मांग।
देश में फैले 8 करोड़ शिया मुसलमानों का पार्लियामेंन्ट और देश की विधान सभाओं में प्रतिनिधित्व के न होने पर विचार।
समाजिक सुधार में खास कर शादी ब्याह, और गमी के मौके पर बेजा खर्चा में सुधार का प्रस्ताव।
हिन्दुस्तान और पूरी दुनियां में फैले आतंकवाद की निन्दा और उसको रोकने का प्रस्ताव।
शियों की धार्मिक और प्रचलित शिक्षा में सुधार और तरक्की के प्रस्ताव।
नफरत फैलाने वाले भाषणों और मॉब लिंचिंग रोकने के लिए कानूनी उपायों पर विचार।
वक्फ बोर्डों में फैले भ्रष्टाचार और वक्फ सम्पत्तियों की बिक्री तथा वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 पर विचार।
हिजाब पर किसी भी तरह की रोक लगाने की मांग पर विचार।
इस्लाम की सही, सच्ची और असली तस्वीर जो बादशाहों के किरदार की न हो कर मोहम्मद साहब स.अ. और उनकी औलाद की शिक्षाओं की रौशनी में हो। उसको दुनिया वालों के सामने पेश करने पर विचार।
शिया मुस्लिम समाज की राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक अधिकारों की स्थिति पर विचार।
मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने कहा कि यह अधिवेशन एक एतिहासिक होने जा रहा है। आप सबसे शिरकत की अपील है।

Leave a Response