झारखण्ड राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मिला


आज दिनांक 19/12/25 को झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर, महासचिव साहेब राम भोक्ता, संरक्षक विजय कुमार सिंह एवं पशुपालन विभाग AI कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व में राज्य की माननीय पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से उनके आवासीय कार्यालय बंहोरा में 11:00 बजे दिन में पशुपालन विभाग AI कर्मचारी संघ के मांगों को लेकर मिला। प्रतिनिधिमंडल ने माननीय पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से पशुपालन विभाग क्षेत्र एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर AI के कर्मचारियों को वरीयता एवं योग्यता के आधार पर नियमित किए जाने और फिक्स इंसेंटिव की राशि 1500₹ से बढ़कर 6000₹ प्रतिमाह किए जाने, मोबाइल रिचार्ज प्रतिमाह 150₹ से बढ़कर 300₹ किए जाने की मांग की गई। जिस पर पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सभी बातों को गंभीरता के साथ सहानुभूति पूर्वक सुना और गंभीरता पूर्वक सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। जिस पर महासंघ के प्रतिनिधि मंडल और उपस्थित पशुपालन AI कर्मियों ने संतोष व्यक्त किया । मौके पर महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर ने कहा कि पशुपालन मंत्री के सकरात्मक कार्रवाई से पशुपालन विभाग AI कर्मचारियों में आशा और विश्वास की लहर पैदा हुई है। आज के इस प्रतिनिधि मंडल में सुबोध बड़ाईक, आशिक अंसारी, अनिल राम ,तबारक अंसारी ,सुखराम उरांव ,फूल कुमारी, गोपाल साहू ,विकास शर्मा, दया निधि महतो ,अभिषेक कुमार एवं किण्डा रानी एक्का शामिल थी।








