इस्लामी मरकज के अर्धवार्षिक परीक्षा में सफल परीक्षार्थी सम्मानित किए गए, शिक्षक उस चिराग की मानिंद हैं जो खुद जलकर पूरे समाज को प्रकाशित करते हैं – मो. इसलाम


अल जामिअतुल कादरीया इस्लामी मरकज हिंदपीढ़ी के तत्वावधान में आयोजित अर्धवार्षिक समारोह की अध्यक्षता इस्लामी मरकज के प्रिंसिपल मुफ्ती मो.जमील अहमद ने की। कार्यक्रम में सर्वधर्म सद्भावना समिति के अध्यक्ष मो.इसलाम ने मदरसा के छात्रों को संबोधित कर शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि तालीम एक ऐसी शय है जिसे जितना बांटा जाए कम नहीं होता। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक उस चिराग की मानिंद हैं जो खुद जलकर पूरे समाज को प्रकाशित करता है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि अच्छे समाज के निर्माण में शिक्षा की भूमिका अहम है अतः अच्छे समाज के निर्माण के लिए समज में तालीमी बेदारी जरूरी है।इस्लामी मरकज के प्रिंसिपल मुफ्ती मो.जमील ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में मदरसा के शिक्षकों सहित छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक तालीम देते हैं और अभिभावक तरबीयत देते हैं अतः अच्छे समाज के निर्माण में अच्छी शिक्षा के साथ साथ अच्छी तरबीयत बहुत जरूरी है। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इतिहास तो सभी पढ़ते हैं पर बहुत कम लोग इतिहास का हिस्सा बनते हैं। छात्रों से उन्होंने इतिहास का हिस्सा बनने का आह्वान किया। प्रत्येक क्लास में अच्छे नम्बर से पास होने एवं क्लास में प्रथम, द्वीतिय एवं त्रितीय

स्थान लाने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए ईनाम से नवाजते हुए किताब देकर सम्मानित किया गया। ईनाम पाने वालों में मुख्य रूप से मो.आरिज अहमद – हजारीबाग,मुनीर आलम – छत्तीसगढ़,मो.मोजम्मिल हुसैन – हजारीबाग, मो.आफताब आलम- गिरीडीह,नासिर अंसारी – पुरुलिया,जमील अख्तर – गढ़वा,मो.नेशात अख्तर – गोड्डा, आफताब अंसारी – रांची,मो. इरशाद आलम – बोकारो,मो. इमाम हुसैन – रामगढ़,मो.सुलतान- बोकारो, जुल्फेकार अंसारी – कोडरमा सहित अनेक जिले के छात्रों के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रिंसिपल मुफ्ती मो.जमील के साथ – साथ मौलाना मो. निजामुद्दीन रिजवी, मौलाना मो. कलीमुद्दीन रिजवी, मौलाना मो.शमशाद आलम, मुफ्ती आकिब जावेद,हाफिज मो. जावेद हुसैन, मौलाना मो.मिनहाजुद्दीन फारूकी सहित मरकज के अनेक शिक्षक एवं छात्र मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत तेलावते कलाम पाक से की गई एवं सामूहिक दुआ के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।
मुफ्ती मो.जमील अहमद – प्रिंसिपल,अल जामिअतुल कादरीया- इस्लामी मरकज, हिन्दपीढ़ी, रांची।
मोब.- 7763844021








