तीनों मैच में कांटे की टक्कर, मॉर्निंग ग्रुप के तत्वाधान में खेले जा रहे शमी, शब्बीर आज़ाद बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज जबरदस्त मुकाबला


तीनों मैच में कांटे की टक्कर, मॉर्निंग ग्रुप के तत्वाधान में खेले जा रहे शमी, शब्बीर आज़ाद बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला जिसमें पहले मैच में शकील और इमरान की जोड़ी ने जबरदस्त खेल से सभी का दिल जीत लिया एक समय एक के मुकाबले नौ अंक से पिछड़ने के बाद गेम में वापसी करते हुए शमीम और नसीम की जोड़ी को पहले सेट में मात देकर दूसरे सेट में भी काफी उतार चढ़ाव के बाद शकील ,इमरान की जोड़ी ने मैच अपने नाम किया ।

आज का दूसरा मैच रोमांच की चरम पर पहुंच गया जिसमें एहसान,परवेज़ की जोड़ी को साजिद,इरशाद की जोड़ी से पहला सेट जितने में काफी मशक्कत करनी पड़ी जहां 23 के मुकाबले 25 अंकों से जीत कर पहला सेट अपने नाम किया दूसरे सेट में साजिद,इरशाद की जोड़ी थकी हुई नज़र आई और जिसका फायदा उठा कर एहसान,परवेज़ की जोड़ी ने दूसरा सेट अपने नाम कर पूरे प्वाइंट अर्जित कर लिए।आज का तीसरा मैच भी काफी रोमांचक रहा जिसमें टूर्नामेंट के फेवरेट मकबूल,मुस्तकिम की जोड़ी शहाबुल,नसीम की जोड़ी के सामने बेबस नज़र आई,शहाबुल,नसीम की जोड़ी ने शानदार शॉर्ट,खूबसूरत प्लेसमेंट की बदौलत पिछड़ते हुए खेल में वापसी किया और कड़ी टक्कर के बाद पहले सेट में जीत हासिल किया दूसरे सेट में भी शहाबुल, नसीम की जोड़ी ने मकबूल,इरशाद की चलने नहीं दी और मैच अपने नाम कर सेमी फाइनल की उम्मीद बरकरार रखी है








