रेडसीइंटरनेशनलस्कूलरमज़ानकॉलोनीकांटाटोब्रांचरांचीमेंमनाएनुअलस्पोर्ट्सडे।


रेड सी इंटरनेशनल स्कूल रमज़ान कॉलोनी कांटाटोली ब्रांच रांची में एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया था । इसका आगाज विद्यालय के बच्चों के मार्च से प्रारम्भ हुआ। यह प्रतियोगिता इंटर हाउस कंपटीशन के रूप में था तथा मुख्य रूप से चार हाउस के बच्चो ने मार्च पास ( परेड ) हिस्सा लिया। छोटे छोटे बच्चों का ग्राउंड में परेड काफ़ी आकर्षक था।
इस प्रतियोगी में विद्यालय के सभी बच्चो ने भाग लिया तथा शिक्षको द्वारा बच्चो को शारीरिक एवम मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया, साथ ही खेल भावनाओं को एक दूसरे से प्रतियोगिता में आगे निकल कर गोल प्राप्त करने की सिख दी गई।

स्कूल के कक्षा प्री नर्सरी, नर्सरी, प्रेप, कक्षा 1, 2 और कक्षा 3 के सभी छात्रों ने हिस्सा लिया। किया। आज के स्पोर्ट्स डे प्रतियोगिता में कई तरह के आउटडोर गेम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूपस से मेढक रेस, बॉल बैलेंसिंग रेस, बलून बैलेंसिंग रेस, बुक बैलेंसिंग रेस, थ्री लेग्गेड रेस ( तीन टांग दौड़ ), हर्डल रेस, और प्लेट रेस का आयोजन हुआ। आज कई प्री नर्सरी के छोटे छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया था। आज के प्रतियोगिताओं का विवरण और विजेताओं की सूची इस प्रकार रही :-
प्ले क्लास – फ्रॉग रेस
प्रथम: तहसीन अदिल
द्वितीय: अदयान अफ़रोज़
तृतीय: जैन अली
प्रि-नर्सरी – बॉल बैलेंसिंग
प्रथम: जैनब फातिमा
द्वितीय: अनाया फातिमा
तृतीय: जीशान आबिद
नर्सरी – बैलून बैलेंसिंग
प्रथम: महिरा खातून
द्वितीय: हुजैफा आलम
तृतीय: मोहम्मद हम्माद
प्रेप – बुक बैलेंसिंग
प्रथम: मो. अहान
द्वितीय: नौसीन परवीन
तृतीय: फैज़ल सुरैशी
कक्षा 1 – थ्री लेग्ड रेस
प्रथम: नूमान अख्तर और दानिश कमर
द्वितीय: कनीज फातिमा और फैजान अहमद
तृतीय: नवाज खान और अक्शा फिरदौस
कक्षा 2 (बालक वर्ग) – हर्डल रेस
प्रथम: अरहान खान
द्वितीय: अहमद इमरान
तृतीय: मो. अवैस
कक्षा 3 हर्डल रेस
प्रथम: मो. अर्श और मो. आसिफ
द्वितीय: अदनान सामी
तृतीय: मोहिउद्दीन अंसारी
प्लेट रेस (Plate Race)
प्रथम : अलसाबा नाज़ – कक्षा – II
द्वितीय : कनीज़ फातिमा कक्षा – II
तृतीय : नसरीन परवीन कक्षा – III
आज के एनुअल स्पोर्ट डे प्रतियोगिता के मौके पर रांची के जाने माने सामाजिक कार्यकर्त्ता और विधार्थी एकडदमी के निदेशक श्री औरंगज़ेब खान मुख्य अथिति के तौर पर मौजूद थे। उन्हों ने अपने हाथों से सभी विजेता छात्रों को मेडल और सर्टिफिकेट का वितरण किया। श्री औरंगज़ेब ने छत्रों और अभिवावकों को सम्बोधित करते हुऐ कहा की ” रेड सी इंटरनेशनल स्कूल इस जब से क़ायम हुआ रमजान कॉलोनी में तभी से मैं कई बार स्कूल आचुका हूँ, हर बार स्कूल में कुछ नया देखने को मिलता हैं। आज स्कूल में आकर बच्चों का परफॉरमेंस देखकर मुझे काफ़ी ख़ुशी हो रही है, छोटे छोटे बच्चों के अंदर प्रतिभा देखकर यह महसूस कर रहा हूँ की यह बच्चे रांची के किसी भी बड़े स्कूल के बच्चों से कम नहीं हैं। ” उन्हों ने कहा की ” आज के वर्तमान दौर में पढ़ाई के साथ साथ खेल का अपना ही महत्त्व है। बच्चों के इस तरह का शारीरिक प्रतियोगिता बच्चों के अंदर छुपे प्रतिभा को उजागर करता है। उन्हों ने कहा की मैं बच्चों की उज्वल भविष्य की कामना करता।
रेड सी इंटरनेशनल स्कूल रमजान कॉलोनी प्रधानाध्यापिका श्रीमती सोनी केरकेट्टा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुऐ कहा की रमजान कॉलोनी ब्रांच में हमारा दूसरा एनुअल स्पोर्ट डे प्रतियोगिता है, जिसमें लगभग सभी छात्रों ने हिस्सा लिया है। आज के कार्यक्रम को देखकर लगा की हमारे छात्रों में प्रतियोगिता और खेल की प्रति काफ़ी रूचि है। बच्चों ने बड़ों की तरह खेल भावना के साथ ईमानदारी से विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जो यह भी एक शिक्षा और संस्कार का का हिस्सा है। आज के एनुअल डे स्पोर्ट प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल के अकाडमिक इंचार्ज कहकाशां परवीन और एडमिस्ट्राटिव हेड अली ज़ुबैरी, आयशा वसीम, सबा गुलणार, सरिता लकड़ा , सायमा फ़िरदौस, फ़िज़ा अनवर और अरफा ने अहम् योगदान किया। आज के कार्यक्रम में अब्दुल कलाम प्रोजेक्ट डायरेक्टर निजी संस्था, विद्यालय के सरपरस्त डॉक्टर निजामुद्दीन ज़ुबैरी, प्रधानाध्यापिका श्रीमती सोनी सितारा केरकेट्टा, तनवीर अहमद, अदिल ज़ुबैरी, मरशा एवं बच्चों के पेरेंट्स मौजूद थे।








