विश्व एड्स दिवस — विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने निकाली जागरूकता रैली


एड्स जागरूकता के संदेश के साथ सड़क पर उतरे छात्र-छात्राएँ
मुजफ्फर हुसैन, संवाददाता, राँची:— विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा सोमवार को व्यापक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को संस्थान के डायरेक्टर राधा चरण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली संस्थान परिसर से शुरू होकर विकास चौक तक पहुँची। वहाँ छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एचआईवी/एड्स जागरूकता का संदेश दिया। रैली में शामिल छात्रों ने क्षेत्र के अलग-अलग चौक-चौराहों पर जाकर लोगों को एचआईवी संक्रमण के कारण, बचाव के उपाय, तथा इससे जुड़े सामाजिक मिथकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डायरेक्टर राधा चरण सिंह ने कहा कि एचआईवी संक्रमण संक्रमित रक्त के चढ़ाए जाने, संक्रमित माँ के दूध, असुरक्षित यौन संबंध, तथा दूषित सिरिंज के उपयोग से फैलता है। समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना जरूरी है, क्योंकि एचआईवी सामान्य संपर्क, साथ बैठने, साथ खाने या छूने से नहीं फैलता है।

एड्स पीड़ितों के साथ होने वाला भेदभाव समाज के लिए गंभीर समस्या है। हमें इनके प्रति संवेदनशील और सहायक बनना चाहिए। कार्यक्रम में विकास सेवा निकेतन के अध्यक्ष राम लखन मेहता, सचिव एवं डायरेक्टर राधा चरण सिंह, उषा देवी, विकास हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. एस. पी. सिंह, डॉ. मुकेश कुमार, पारामेडिकल इंस्टीट्यूशन के प्रिंसिपल डॉ. ए. पी. सिंह, वाइस प्रिंसिपल एस. के. तिवारी, अनुराधा कुमारी, मोनिका कुमारी, अमित कुमार, इरशाद अंसारी, नाज़िश अंसारी, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल अनुपमा कुमारी, अनूपा खलखो, श्रेया कुमारी, शालिनी कुमारी, चंदना कुमारी, प्रियंका कुमारी, तथा विकास इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्रिंसिपल कौशल कांत वर्मा और मुकेश कुमार सहित विभिन्न संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी/एड्स के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, भ्रांतियों को दूर करना, और समाज में सकारात्मक सोच स्थापित करना था।









