All India NewsBlogJharkhand NewsNews

शहीद शेख भिखारी व शहीद टिकैत उमराव समारोह समिति के मीडिया प्रभारी बने समाजसेवी तौसीफ खान

Share the post

आईएसएम चौक पुनदाग रांची में शेख भिखारी व शहीद टिकैत उमराव समारोह समिति की बैठक निजामुद्दीन मस्तान बाबा की अध्यक्षता में रविवार को हुई.
इस दौरान समिति का चुनाव किया गया मुख्य संरक्षक संजीव कुजूर ,इनामुल हक, एजाज अंसारी, इरफान अहमद, और जाबिर हुसैन बनाए गए!

वही बिन्दे मुंडा अध्यक्ष, मजहर हुसैन और इश्तियाक अंसारी कार्यकारी अध्यक्ष, मोबिन अंसारी उपाध्यक्ष, कुदूस अंसारी प्रधान महासचिव, रोशन अंसारी और अफरोज अंसारी सचिव, इमरान अंसारी ,सुरेश साहू और तौफ़ीक आलम उपसचिव ,खुशीद मामा और शमशाद उर्फ टुना कोषाध्यक्ष, उप -कोषाध्यक्ष वसीम भंडारी और मुस्तफा अंसारी और मीडिया प्रभारी तौसीफ खान और गुलज़ार अहमद को चुना गया!

समिति के ओर से 08 और 09 जनवरी 2026 को वीर सपूत शेख शहीद भिखारी व शहीद दिवस पर बड़े कवाली का आयोजन किया जाता है!

Leave a Response