All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

देश के संविधान को बचाने के लिए शोषित वंचितों को मिलकर लड़ना होगा – काशिफ रज़ा

Share the post

आज जमशेदपुर के बौद्ध मठ साकची में मिशन 78 और भीम आर्मी भारत एकता मिशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम “संविधान बचाओ देश बचाओ” में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे आज़ाद समाज पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रज़ा और झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल मुर्मू!

काशिफ रज़ा ने कहा की आज इस महान देश का महान संविधान खतरे में है, इसको बचाने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है सारे भारतियों की है, देश की आज़ादी के 78 साल बाद भी अगर हमलोग आज भारत के संविधान को बचाने की बात कर रहे हैं तो इसकी ज़िम्मेदारी सत्ता में बैठे सत्ता धारियों पर जाती है, सत्ता पर बैठे लोगों ने इस देश की भोलीभाली जनता को अब तक केवल ठगा है और इस देश के आदिवासी, पिछड़े, दलित, मुसलमान, सिख ईसाई, बुध्दिस्ट जैन और किसान कमेरे अब तक मुलभुत सुविधाओं से वंचित है, पर अगर हम सब मिलकर एक सोच के साथ आगे बढ़े और भाईचारा बनाकर मिलकर लड़ें तो आने इक्कीसवी सदी हमारी होगी !

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल मुर्मू ने कहा की हमें संविधान की शिक्षा को आम करना होगा, घर घर पहुंचाना होगा और युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना होगा, संविधान तब ही बचेगा जब हम आपस में भाईचारा का निर्माण कर लेंगे!

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि एल बी इस एम् के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर बी इन प्रसाद, मस्जिद एक इत्तेहाद के इमाम मिनतुल्लाह रहमानी, समाजसेवी शहीद शकील खान, मज़दूर नेता रमेश मुखी , परवेज़ खालिद , मुहमम्द एजाज़, शमीम, रशीद, फैय्याज, आफताब पठान वसीम, अनस, सनथ सरदार, परमवीर पात्रो, मिशन 78 के कोल्हान प्रभारी दिनेश गौतम, इस्माइल, जोलेश मुखी, सुमंत मुखी, कई महिलाऐं और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे !

Leave a Response