अब्दुल हमीद पंचायत का एसआईआर हेल्प कैंप, मतदाताओं को 2003 का मतदाता सूची कराया गया उपलब्ध


रांची : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आरसी मिशन स्कूल परिसर में (एसआईआर) विशेष गहन पुनरीक्षण फार्म भरने के लिए सहायता कैंप का आयोजन किया गया! वीर अब्दुल हमीद पंचायत के तत्वावधान में आयोजित जागरूकता कैंप में गुलज़ार कॉलोनी, पीपी कंपाउंड, जीटी रोड सहित हिन्दपीढ़ी के सैकड़ों महिला पुरुष मतदाता ने फार्म भरने का तरीका सीखा! इस अवसर पर पंचायत के द्वारा मतदाताओं को वर्ष 2003 का मतदाता सूची कंप्यूटर से उपलब्ध कराया गया! वोटर लिस्ट में नाम खोजने के लिए लोग परेशान दिखें! शिविर में काफ़ी संख्या में महिला मतदाता भी पहुंची! मौके पर बीएलओ ने भी लोगों को फार्म भरने का तरीका बताया! शिविर में अब्दुल हमीद पंचायत के मो जिलानी, मो. परवेज़, सरफ़राज़ आलम, मोहम्मद अरशद के अलावा और संरक्षक अब्दुल हसीब, हाजी मुस्लिम साहब लोगों की मदद करते दिखें! कई लोग एसआईआर फार्म और वर्ष 2003 का वोटर लिस्ट का ज़ेरॉक्स अपने साथ लेकर गए और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक प्रति पहुँचाने का संकल्प लिया! शिविर में स्थानीय हिन्दपीढ़ी महा पंचायत के हाजी जसीम, एजाज गद्दी सहित कई लोगों ने सहयोग किया! हेल्प कैंप में ज़ुबैर आलम, मो नसीम, मो अफ़रोज़, माशूक अली, गुलाम अंसारी, शाहिद अख्तर, मो. सफी, हबीब खान, बीतनी देवी, रवि मिंज, व श्रुति कुजूर सहित कई लोग मौजूद थे!








