All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsNewsRanchi Newssport

राज्यकर्मियों की मांगों को शीघ्र पूरा करें झारखंड सरकार : महासंघ

Share the post

झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर ने कहा कि पूर्व में झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आंदोलन कर विभिन्न संघों द्वारा सचिवालय से लेकर मुफस्सिल तक के राजकर्मियों ने अपने चीर लंबित एवं ज्वलंत मांगों को सरकार के समक्ष रखा था जिसे झारखंड सरकार प्राथमिकता के आधार पर सहानुभूति पूर्वक गंभीरता के साथ शीघ्र पूरा करें । झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से राज्य के समस्त राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने क्योंकि कई विभागों में कर्मचारियों एवं पदाधिकारी की कमी हो गई है, साथ ही सचिवालय से लेकर मुफस्सिल तक के योग्यता धारी चतुर्थवर्गीय कर्मियों को बिना विभागीय परीक्षा के लिपिक संवर्ग में केंद्र एवं बिहार के तर्ज पर प्रोन्नति देने, शिशु शिक्षण भत्ता देने, शिक्षकों को एम ए सीपी का लाभ देने, रिम्स के नर्सों सहित अन्य को ओ पी एस का लाभ देने, लिपिकों को प्रोन्नति के पश्चात 2000 के जगह 2400 ग्रेड पे देने, जनसेवक एवं पंचायत सेवकों को एमएसपी का लाभ देकर प्रोन्नति देने, सहित वर्षों से कार्यरत कर्मियों का समायोजन करने एवं सरकार द्वारा अनुबंध प्रथा पर रोक लगाकर सीधी नियुक्ति किए जाने की मांग की है। महासंघ के राज्य अध्यक्ष श्री ज़हीर ने कहा कि झारखंड के समस्त राज्य कर्मियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड सरकार पर पूर्ण आशा और विश्वास है। साथ ही श्री ज़हीर ने झारखंड के समस्त राज्य कर्मियों को झारखंड के 25 वें वर्षगांठ रजत जयंती के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी

Leave a Response