All India NewsBlogfashionhealthJharkhand News

रॉयल एनफील्ड का नया डीलरशिप “छाबड़ा मोटर्स” हवाई नगर रांची में खुला

Share the post

रांची: रॉयल एनफील्ड ने रांची में अपने नए अधिकृत डीलरशिप छाबड़ा मोटर्स का शुभारंभ किया है। नया शोरूम हवाई नगर में स्थित है और इसे क्षेत्र में बढ़ती ग्राहक मांग को ध्यान में रखते हुए खोला गया है। उद्घाटन समारोह में रॉयल एनफील्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक नितिन शर्मा क्षेत्रीय प्रबंधक, व्यवसाय प्रबंधक शुभजीत कुमार, भंडारी लाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतिष्ठान का विधिवत शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर छाबड़ा मोटर्स के डीलर प्रिंसिपल अर्जुन छाबड़ा ने कहा कि रॉयल एनफील्ड के आदर्श वाक्य हर बुलेट की सवारी एक गर्जना से शुरू होती है और एक कहानी पर खत्म होती है । मेरी बुलेट सिर्फ़ धातु नहीं है, यह पहियों पर मेरी आत्मा है। बुलेट पर एक सवारी के बाद, बाकी सभी बाइकें अधूरी लगती हैं। बुलेट की सीट से दुनिया ज़्यादा अच्छी लगती है। और इसे जन जन तक पंहुचाने के लिए रॉयल एनफील्ड ने हवाई नगर में इस नए शो रूम की मंजूरी दी, जहां रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की पूरी श्रृंखला के साथ साथ, एक्सेसरीज़, ड्रेस और आधुनिक सर्विस सेंटर है। अब ग्राहकों को बिक्री, सर्विस और एक्सेसरीज़ की सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी।

oplus_3145728

छाबड़ा मोटर्स में रॉयल एनफील्ड की पूरी रेंज की मोटरसाइकिलें, जेन्युइन एक्सेसरीज़, परिधान और एक अत्याधुनिक सर्विस सेंटर उपलब्ध है। पहले इस क्षेत्र के ग्राहकों को बिक्री या सर्विस के लिए 10–12 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा उनके नज़दीक ही उपलब्ध है। मौके पर संतोष कुमार, अजोय छाबड़ा, सुनील कुमार, कुणाल आजमानी, विजय कुमार, शिव कुमार, अश्वनी भाटिया, अजय सखूजा, विक्रम कुमार, तरनबीर साहनी, विक्रांत छाबड़ा सहित रॉयल एनफील्ड के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Response