All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

लिटिल गार्डन हाई स्कूल में मौलाना आजाद के जन्मदिन पर रास्ट्रीय शिक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन

Share the post

मौलाना आजाद ने भारत में शिक्षा की नींव को मजबूत कियाः सहबाज़ अहमद

विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में लिटिल गार्डन स्कूल के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

रांची : हिन्दपीढ़ी रांची स्थित लिटिल गार्डन स्कूल में बच्चों द्वारा ‘ मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस में विज्ञान एवं कला’ थीम पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहां बच्चों की रचनात्मकता और इनोवेशन की बेजोड़ झलक देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्घाटन ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड वक़्फ़ बोर्ड के सदस्य इबरार अहमद, स्कूल के प्रिंसिपल शकील अहमद, आबेदा खातून,निर्देशक लिटिल गार्डन स्कूल के शिक्षा कोऑर्डिनेटर शाहबाज अहमद समेत स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मी उपस्थित रहे।प्रदर्शनी में छात्रों ने प् नासा, सांसद, लाल किला, फ्लड, अर्थ, घर के प्रकार, कम्युनिकेशन, वातावरण के परत, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वैक्यूम क्लीनर मॉडल, सीजन, ट्रैफिक सिग्नल, ग्लोबल वार्मिंग, जानवर और उसके घर, बटरफ्लाई लाइफ सर्कल, मोशन, स्पेस, सिल्क प्रोसेसिंग,,पार्ट्स ऑफ़ प्लांट,लास्टिक प्रबंधन, प्रदूषण, डिजिटल क्रांति, रोबोटिक्स, सेंसर आधारित वाटर डिस्पेंसर, फायर अलार्म, सेंसर आधारित उपकरणों जैसी नवीन परियोजनाओं का शानदार प्रदर्शन किया।

इसके अलावा पेंटिंग प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य अतिथि इबरार अहमद ने लिटिल गार्डन स्कूल के छात्रों की असाधारण प्रतिभा की सराहना की और उन्हें लगातार आगे सीखते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने न केवल प्रतिभागियों की सराहना की, बल्कि जिन बच्चों ने इस बार भाग नहीं लिया, उन्हें भी भविष्य में प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल की निर्देशक अबेदा खातून ने छात्रों के इनोवेटिव प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की विज्ञान और कला प्रदर्शनी से बच्चों में वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को बढ़ाती है। यह बच्चों को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा देते हैं। लिटिल गार्डन स्कूल के शिक्षा कोऑर्डिनेटर शाहबाज़ अहमद ने कहा की 11 नवंबर को मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन के अवसर पर विज्ञान और संस्कृति से जुड़ी इन प्रदर्शनियों का उद्देश्य शिक्षा के महत्व, देश के वैज्ञानिक और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देना और आजाद के योगदान को सम्मानित करना है। कार्यक्रम में के साथ सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Response