All India NewsBanaras NewsBihar News

जामा मस्जिद केदल कमेटी का त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न,समीम आलम बने सदर

Share the post

ओरमांझी : अंजुमन इस्लामिया जामा मस्जिद कमेटी केदल का त्रिवार्षिक चुनाव रविवार को संपन्न हो गया। चुनाव में जनाब समीम आलम सदर (अध्यक्ष),रियाजुल अंसारी सेक्रेट्री (सचिव),इसराईल अंसारी खजांची (कोषाध्यक्ष),उप सदर जैनुल अंसारी,उप सेक्रेट्री मुकतार अंसारी चुने गए। जबकी मकतब खजांची अब्दुल रकीब अंसारी व तनवीर अंसारी कब्रीस्तान खजांची चुने गए। जिन्हें निर्वाची पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र सौंपा। इधर अंजुमन कमेटी के गठन से मुस्लिम समाज में खुशी की लहर है। चुनाव के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नफीज अंसारी ने नई कमेटी का स्वागत किया और जीत की बधाई देते हुए समाज की बेहतरी के लिए काम करने की बात कही। उन्होंने बताया कि सदर व उप सदर पद के लिए 2-2 प्रत्याशी मैदान में होने के कारण चुनाव कमिटी के 15 सदस्यों द्वारा गुप्त मतदान के माध्यम से चुनाव संपन्न कराया गया। साथ ही उक्त नामित सदस्यों का चयनित गया। इधर नवनिर्वाचित सदस्यों ने बताया कि अवाम ने हम लोगों पर जो विश्वास जताया है,उसमें खरा उतरूंगा। अंजुमन के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कौम के हित और मुस्लिम समाज की तरक्की के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। सभी के सहयोग से बेहतर समाज के निर्माण के लिए कार्य किए जाएंगे। चुनाव संपन्न कराने में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नफीज अंसारी,हाजी सफीरूद्दीन,मौलाना आफताब मजाहीरी,गफूर आलम,महमुद अंसारी,मास्टर फिरोज,मास्टर निजामुद्दीन,असमुद्दीन अंसारी, मोहम्मद अंसारी,पूर्व सैनिक बहरूद्दीन अंसारी,अनीस अंसारी,मुस्तकीम अंसारी,समीम अंसारी,वाहाब अंसारी,मंजुर अंसारी,ईलताब अंसारी,अस्जद अंसारी,रूसतम अंसारी आदि की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Response