चुटिया में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का अभिनंदन


चुटिया (रांची): रविवार को चुटिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में रांची महानगर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. कुमार राजा का नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत गौरव ने सर्वप्रथम श्री राजा को पुनः जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई दी और जिला सचिव मोहम्मद मोजीब ने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की तरफ से अभिनंदन किया।
उन्होंने जोड़ा की राज्य की महागठबंधन सरकार अच्छा कार्य कर रही है एवं “मेकॉन डोरण्डा फ्लाईओवर निर्माण ने अमरावती, कृष्णापुरी, रामनगर और द्वारिकापुरी के निवासियों का जीवन आसान बनाया है, महागठबंधन सरकार के इस कदम के लिए हम सब आभारी हैं।
बैठक में शामिल वरिष्ठ नेता श्री शशि भूषण राय, मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री रविंद्र सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री ज्योति सिंह मथारू और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सूर्यकांत शुक्ला ने एकजुट होकर बूथ स्तर पर पार्टी मजबूत करने और आगामी चुनावों की रणनीति पर जोर दिया।
इस मौके पर सभी वरिष्ठ नेताओं ने चुटिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी को हस्ताक्षर अभियान में किए गए उत्कृष्ट कार्य पर बधाई दी एवं आगे संगठन को मजबूत करने के विषय में दिशा निर्देश भी दिए। सभी नेताओं ने राहुल गांधी को भारतीय लोकतंत्र का रक्षक बताते हुए कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया। बैठक में बप्पी सिंह, गोपाल पांडे, अजय मंडल, विकास सिंह, नीतेश तिर्की, महेश राय, विवेक सिंह, अजय महली, भारत कुमार , उज्जवल मिश्रा, करण नायक और क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।








