All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

जरूरी है रक्तदान के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान : तुषार कांति शीट

Share the post

रांची। जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता व वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन (वीबीडीए) के सचिव तुषार कांति शीट ने कहा है कि रक्तदान के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। वहीं, ब्लड बैंकों के संचालन में पारदर्शिता और नियमित निगरानी किया जाना भी जरूरी है, ताकि जरूरतमंदों को समय पर सुरक्षित रक्त उपलब्ध हो सके। इसके लिए अधिक से अधिक रक्तदान शिविर लगाने और गैर सरकारी संगठनों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। श्री शीट ने कहा कि हाल ही में चाईबासा में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने के मामले को लेकर झारखंड सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। इससे झारखंड में ब्लड रिप्लेसमेंट की प्रथा पर रोक लगेगी। खून की आपूर्ति केवल स्वैच्छिक रक्तदान से होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वैच्छिक रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
रक्तदान शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक मात्रा में रक्त संग्रहित हो सके, इस दिशा में प्रयास जरूरी है। इसके लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाना अत्यंत आवश्यक है। इससे ब्लड कंपोनेंट थेरेपी को भी बढ़ावा मिलेगा। रक्त की उपयोगिता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी जिलों में ब्लड सेपरेशन संयंत्र लगाने का राज्य सरकार का निर्देश भी सराहनीय है। सरकारी स्तर पर यह मॉनिटरिंग करना भी आवश्यक है कि ब्लड बैंकों में रक्त की कमी न हो और मरीज को ससमय आवश्यकतानुसार रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने गैर-सरकारी स्वयंसेवी संगठनों से इस दिशा में व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने और रक्तदान शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक रक्त संग्रहित करने की अपील की।

Leave a Response