पत्रकर सैयद रमीज जावेद कि फूफी नसीमा खातून कांके कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक


कांके प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संजर खान की मां नसीमा खातून का निधन, जनाजे में शामिल हुए सैकड़ों लोग
कांके: कांके प्रखंड कांग्रेस कमिटी के प्रखंड अध्यक्ष संजर खान की मां नसीमा खातून (75 वर्ष) का सोमवार शाम निधन हो गया। वह पिछले एक वर्ष से बीमार चल रही थीं और इलाज के दौरान मेडिका अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
मंगलवार को पतराटोली कब्रिस्तान में जनाजे की नमाज अदा की गई, जिसके बाद उन्हें सुपुर्दे-खाक किया गया। अंतिम संस्कार में विधायक सुरेश कुमार बैठा, कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष सोमनाथ मुंडा, इसरायल मंसूरी, इंस्पेक्टर फरीद आलम, गौरीशंकर महतो, अशोक महतो, बिनोद साहू, एनुल हक अंसारी, सैयद रमीज जावेद, समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने नसीमा खातून के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और ईश्वर से शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।








