All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

झारखंड में SIR से संबंधित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Share the post

• मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण हेतु सभी तैयारियों से संबंधित दिए निर्देश

•वर्तमान मतदाता सूची का 2003 के मतदाता सूची से फैमिली ट्री बनाते हुए मैपिंग करना सुनिश्चित करें– के. रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी।

===============

रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने कहा है कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के पूर्व तैयारियों में वर्तमान मतदाता सूची से 2003 के मतदाता सूची के मैपिंग की प्रक्रिया में त्रुटि रहित कार्य करें। मैपिंग के दौरान 2003 के मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची के मतदाताओं की मैपिंग भौतिक रूप से एवं बीएलओ ऐप के द्वारा करना सुनिश्चित करें। श्री के. रवि कुमार शुक्रवार को निर्वाचन सदन से सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से बैठक कर रहे थे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची के मैपिंग के क्रम में वैसे मतदाता जिनका नाम 2003 में अन्य राज्य के मतदाता सूची में है, वे अपना विवरण संबंधित राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के ऑफिसियल वेवसाईट से डॉउनलोड़ कर सकते हैं इस हेतु भी मतदाताओं को जागरूक करें।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि वैसे मतदाता जिनका 2003 के मतदाता सूची में नाम नहीं है किंतु उनके माता पिता का नाम 2003 के मतदाता सूची में है, ऐसे मतदाताओं को बीएलओ द्वारा उनके माता पिता का विवरण 2003 के मतदाता सूची से निकालकर वर्तमान मतदाता सूची से मैपिंग पूरा कर लें।

बैठक में श्री के. रवि कुमार ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि एसआईआर के दौरान निर्धारित समय अंतराल पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करेंगें। सभी जिलों में पैतृक मैपिंग हेल्प डेस्क बना लें जो मतदाताओं को उनके पैतृक मैपिंग में मदद कर सकें। इस हेतु कार्य करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर, हेल्पडेस्क मैनेजर एवं अधिकारियों को इसकी पूरी जानकारी देना सुनिश्चित करें।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि एसआईआर के दौरान सभी डॉक्यूमेंट को परमानेंट डॉक्यूमेंट की तरह रिकॉर्ड के रूप में सुरक्षित रखेंगें। इसके साथ ही 2003 के भी डॉक्यूमेंट को डिजिटल एवं नॉन डिजिटल रूप में संरक्षित करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार, श्री देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरज ठाकुर, सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Response