अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल के 35 सालों के इतिहास में पहली बार किसी कमिटी ने ऐसा हिसाब को सभी के सामने रखा है हाजी माशूक


अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल नें अपने 2 वर्ष 10 माह की आय व्यय का हिसाब दिया, अंजुमन की मैय्यत /मोर्चेरी गाड़ी का उदघाटन अंजुमन के संस्थापक सदस्य नफीस अख्तर ने की
रांची : अंजुमन इस्लामिया अस्पताल की वार्षिक जनरल बॉडी की बैठक आयोजित किया गया. जनरल बॉडी की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अंजुमन इस्लामिया अस्पताल के कोषाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद नें 29 नवंबर 2022 से 30 सितंबर 2025 तक का हिसाब दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व की अंजुमन अस्पताल की कमेटी ने जब छोड़ तो उस समय एक करोड़ 65 लाख 74 हज़ार 356 थी और देनदारी एक करोड़ 6 लाख की थी वहां से कमेटी ने काम करना शुरू किया. मोहम्मद शाहिद ने कहा कि पहली बार अंजुमन अस्पताल में इंटरनल ऑडिट और टैक्स ऑडिट भी कराया. उन्होंने कहा कि 30.9.2025 को कुल 3 करोड़ 39 लाख 37 हज़ार 432 रुपया बैलेंस पैसा अभी हॉस्पिटल के पास है. उन्होंने कहा कि इन तीन सालों में अंजुमन इस्लामिया अस्पताल मे पुरानी कमेटी थी तो अस्पताल के कर्मचारी की संख्या 81 थी जो बढ़कर अभी 169 हो गया है, उसे समय डॉक्टरों की संख्या 37 थी, अभी बढ़कर डॉक्टरों की संख्या 48 हो गई है. मोहम्मद शाहिद ने कहा रांची की आवाम,संस्था या किसी को भी अगर अंजुमन इस्लामिया अस्पताल के खर्च कल को देखना है तो अंजुमन इस्लामिया अस्पताल एकाउंट ऑफिस आकर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एक सप्ताह के अंदर तक आकर ले सकते हैं. इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया अस्पताल के द्वारा एक नई मैय्यत (मोर्चरी )वाहन की खरीदारी की भी की गई जिसका उद्घाटन अंजुमन इस्लामिया अस्पताल के संस्थापक सदस्य नफीस अख्तर और अंजुमन इस्लामिया, रांची के सदर मुख्तार अहमद ने फीता काटकर किया. इस मौके पर हाजी माशूक ने कमिटी के कार्यों का सराहना करते हुए कहा कि मौजूदा कमिटी ने अंजुमन अस्पताल की तरक्की के लिए बहुत ही अच्छा कार्य करते हुए हॉस्पिटल को कामयाबी के तरफ ले जाने के साथ साथ आमद और खर्च का ब्यौरा जिस तरह से दिया है वह अंजुमन इस्लामिया का मेरे 35 साल के अनुभव में यह पहला इतिहास है कि किसी कमिटी ने इतना साफ सुथरा हिसाब हम सबके बीच रखा है, इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी मुख्तार अहमद, अस्पताल के निदेशक मोहम्मद मुकीम आलम,उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद, सह सचिव नदीम इकबाल,खजांची मो शाहिद,शफीकुर रहमान,मो सुफियान,मो जबी,मो लतीफ,साजिद उमर,जफर खान,हाजी सऊद अलम,हाजी, हाशिम,मो राजू,नौशाद आलम,अब्दुल खालिक, हाजी माशूक समेत गवर्निंग बॉडी के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे.








