विधायक ने कहा एक ऐसा स्कूल जो सभी धर्म समुदाय को लेकर आगे बढ़ रही

राजकीयकृत उर्दू प्राथमिक विद्यालय ख़िजुरटोली कांके रांची
- जीपीएस उर्दू ख़िजुरटोली में हिंदुस्तान की सोच सभी धर्मों व समुदाय को लेकर चल रहे गंगा जमुनी तहजीब को बल देती है। विद्यालय प्रधान के कार्य से झलक रहा है : सुरेश बैठा विधायक कांके।*
- जीपीएस उर्दू ख़िजुरटोली में छात्रों का आई कार्ड वितरण व पुस्तकालय मे संधारित पुस्तको का उद्घाटन श्री सुरेश बैठा विधायक कांके ने किया ।

आज दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को राजकीयकृत उर्दू प्राथमिक विद्यालय कांके रांची में छात्रों का आई कार्ड वितरण व पुस्तकालय कक्ष में संधारित पुस्तकों का उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथि माननीय श्री सुरेश बैठा विधायक कांके विधानसभा रांची झारखंड द्वारा किया गया और उपस्थित लगभग 200 छात्र वर्ग केजी से पांचवीं तक के छात्रों के बीच आई कार्ड का वितरण किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सुरेश बैठा विधायक कांके ने कहा कि जीपीएस उर्दू ख़िजुरटोली स्कूल के बारे में जो बताया गया वह देखने के बाद झलक रहा है कि सभी समुदायों को एक साथ जोड़ कर चल रहा है यह विद्यालय प्रधान की सबसे बड़ी उपलब्धि है और हिंदुस्तान की जो सोच है सभी जाती धर्म समुदाय व गंगा जमुनी की तहजीब को बल देती है। उर्दू स्कूल में सभी विषयों की पढ़ाई होती है सुनकर अच्छा लगा विद्यालय के छात्रों की आज की प्रस्तुति ने यह साबित कर दिया की हर विद्यालय से यह विद्यालय अलग है ।

विद्यालय के नसीम अहमद प्रधानाध्यापक सह मुख्य प्रवक्ता अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश ने स्वागत करते हुए विद्यालय की संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के बच्चों का पठन पठान काफी बेहतर है उनकी प्रतिभा शैक्षणिक स्तर काफी उच्च कोटि का है विद्यालय की समस्या से रूबरू कराते हुए छात्रों की बैठने की कमी को इंगित कराया और दो नए कमरा बनाने की मांग रखी गई साथी ही विद्यालय कैंपस में खुले स्थान पर ऊपर में सीट लगाने सहित जमीन में पेपर ब्लॉक लगाने की मांग की गई । कार्यक्रम को बिजेंद्र चौबे पूर्व अध्यक्ष अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ अपने संबोधन में कहा की इस विद्यालय के बच्चे किसी भी मामले में काम नहीं है कंपटीशन के युग में जीपीएस उर्दू ख़िजुरटोली स्कूल के छात्रों का जो स्तर शिक्षा सहित खेल ,संगीत वह काबिले तारीफ है सरकारी विद्यालय को हीन भावना से लोग देखते हैं लेकिन यहां के बच्चों ने यह साबित कर दिया कि आज के कार्यक्रम और प्रस्तुति से कि हम किसी भी मामले में कमतर नहीं है।

वर्ग पांच की छात्रा साजिया परवीन ने विद्यायक श्री सुरेश बैठा का चित्र बनाकर भेट किया गया विधायक ने पुरस्कार के रूप में 500 रुपए छात्र उपस्थित लोगों के बीच दिया गया। वर्ग पांच के कार्तिक मुंडा झरनों का शहर के बारे में बात रखी । छात्र सादिया परवीन स्वच्छता पर बोली अंग्रेजी में वर्ग चार की छात्रा मनताश परवीन अंग्रेजी में माई स्कूल पर बात रखी इसके साथ भी स्कूल के कई छात्रों ने मनमोहन प्रस्तुति दी। सभा को विनोद कुमार रजक ,मनोज महतो , शादाब कैसर ,अशरफ अंसारी, अवधेश बैठा, कृष्ण प्रसाद अजय ज्ञानी, इन्द्रनाथ कुमार, विजय कुमार , शिक्षक शहजादा, सुभाष उरांव, शमशाद बेगम, क़ुदूस अंसारी, मो फारुक , कबीरउद्दीन अंसारी आदि शामिल थे।
