All India NewsBlogJharkhand News

अंजुमन इस्लामिया रांची के चुनाव में हवारी पंचायत भी प्रत्याशी उतारेगा – मो. इसलाम

Share the post

जमीअतुल हवारीन झारखंड के तत्वावधान में जमीअतुल हवारीन झारखंड के अध्यक्ष मो. इसलाम की अध्यक्षता में हुई आवश्यक बैठक में तमाम हवारी पंचायत के प्रमुख पदाधिकारीगण बैठक में भाग लिए जिसमें जमीअतुल हवारीन झारखंड के मो. इसलाम, मरकजी हवारी पंचायत से मो. शहजाद, चौधरी हवारी पंचायत से मो. जमील, जमीअतुल हवारीन जम्हूरी पंचायत से मो. वसीम, मिल्लत हवारी पंचायत से मो. सलीम(बड़गाईं), यूथ हवारी पंचायत से मो. साकिब, जमीअतुल हवारीन पंचायत डोरंडा से जफर आलम, जम्हूरी हवारी पंचायत से मो. सलीम ( लालपूर), हवारी राब्ता कमिटी से मो. आजाद,हवारी मस्जिद कमिटी से हाजी अहमद,वली हवारी पंचायत से परवेज आलम (गुड्डू), सीनियर हवारी पंचायत डोरंडा से मो. शाहिद,बतहा हवारी पंचायत डोरंडा से महमूद आलम,कासिम हवारी पंचायत से मो. आमिर, डोरंडा हवारी पंचायत से मो.एहतेशाम हवारी मुख्य रूप से शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जमीअतुल हवारीन झारखंड के अध्यक्ष मो. इसलाम ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया रांची के चुनाव में पूर्व से ही हवारी पंचायत की अनदेखी की गई है इसलिए इस बार के अंजुमन के चुनाव में हवारी पंचायत से भी प्रत्याशी खड़ा किया जाएगा। मो. इसलाम ने आगे कहा कि अंजुमन के चुनाव में जातिवाद को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए बल्कि कोशिश यह हो कि मुस्लिम समाज के हर पंचायत का प्रतिनिधित्व अंजुमन इस्लामिया रांची में हो।मो. इसलाम ने जोर देकर कहा कि लोग वैसे प्रत्याशी को चुनें जो साफ- सुथरे छवि के साथ – साथ पढ़े- लिखे व्यक्तित्व का मालिक हो साथ ही साथ जातिवाद से ऊपर उठकर सभी के लिए सामाजिक, शैक्षणिक , आर्थिक, राजनीतिक विकास की सोच रखता हो। उन्होंने आगे कहा कि अंजुमन सभी लोगों का है इसलिए अंजुमन के चुनाव में इस बात का ख्याल जरुरी है कि अंजुमन इस्लामिया रांची में मुस्लिम समाज के प्रत्येक पंचायत का प्रतिनिधित्व हो। बैठक में विभिन्न हवारी पंचायत के प्रमुख प्रतिनिधियों ने भी तमाम बातों पर अपनी सहमति जताई एवं कहा कि प्रत्येक हवारी पंचायत के अध्यक्षों की यह जिम्मेवारी है कि समय से पहले अंजुमन के चुनाव से सम्बंधित सदस्यता फार्म भरकर अंजुमन के कार्यालय में जमा कर दें। बैठक में मो. शमीम एडवोकेट, जावेद अख्तर, इंजीनियर वहाब दानिश,मो. परवेज,मो. ज़ुबैर,राजू,हाजी मो.हलीम,मो. सलीम,मो. मंजूर,मो. तबारक,मो. कलीम,मो. समीउल्लाह सहित विभिन्न हवारी पंचायत के प्रमुख प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे। सामूहिक दुआ के बाद बैठक समाप्त किया गया।

Leave a Response