विधायक राजेश कच्छप ने वार्ड नं 47 में 62 लाख से बिटूमिनस पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया


रांची/नामकुम :- खिजरी विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप जी के अनुशंसा पर स्वीकृत रांची नगर निगम रांची के वार्ड संख्या 47 के अन्तर्गत तेतरी टोली नामकुम में 62 लाख की लागत से दादी मां मेडिकल हाल से डिवाईन नगर तक बिटुमिनस पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास खिजरी विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के उप नेता माननीय श्री राजेश कच्छप जी के कर कामलों द्वारा किया गया।

शिलान्यास के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण रोड बनेगा और समय पर पूरा होगा। संवेदक सख्त हिदायत दी कि गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जायेगा। मौके पर राजकिशोर यादव, रंजीत बड़ाईक, कांग्रेस महिला प्रखण्ड अध्यक्ष रीना सांगा, पिंटू सिंह, सोनल कच्छप, सुनील यादव, कुमुदिनी केरकेट्टा, ज्ञानी मुण्डा, साधु यादव, अवधेश यादव, जोन बागे, जेएमएम नेता मंटू लाला, नवीन कुजूर, रंजन मुण्डा, शंकर पंडित, हिरा साहु, सुनील उरांव, पंचू तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

