Jharkhand News

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया

Share the post

रांची: झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग, रांची- के कार्यालय में आयोग के नव नियुक्त पदाधिकारियों ने अपना पद भार ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता आयोग नव मनोनित अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य ऐव विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफिजुल हसन, स्वास्थ्य मंत्री वन्ना गुप्ता, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ,राजेश ठाकुर एंव पूर्व मंत्री (केन्द्रीय) भारत सरकार सुबोध कांत सहाय शामिल हुए।


अध्यक्ष, एंव दोनों उपाध्यक्ष समशेर आलम् एवं ज्योति सिंह मथार- ने अल्पसंख्यकों की समस्याओं को विधि सम्मत हल करने की प्रतिवधता जताई। उन्होनें कहा कि आयोग प्रयास करेगा की केन्द्र एंव राज्य सरकार
द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अल्पसंख्यक समाज
के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जाए। कार्यक्रम में काग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, धार्मिक न्यास वोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन, मार्केटिंग वोर्ड के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, सरदार शलेन्द्र सिंह के अतिरिक् भारी संख्या में राज्य के आल्पसंख्यक समुदाय के गणमान व्यक्ति उपस्थित थे ।.

Leave a Response