All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

आलिम-फाजिल की मान्यता बीए-एमए के समकक्ष करने की मांग को लेकर CM से मिलीं मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, मंत्री दीपिका पांडे

Share the post

रांची : राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की ने आज झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। उन्होंने गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।

बैठक के दौरान मंत्री तिर्की ने झारखंड राज्य में आलिम और फाजिल की डिग्री को क्रमशः बीए और एमए के समकक्ष मान्यता देने और इसी आधार पर सहायक आचार्य परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग रखी।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह, और पूर्व विधायक पूर्णिमा निरंजन सिंह भी मौजूद थीं।
बैठक में अल्पसंख्यक मध्य विद्यालयों में नियुक्तियों के अनुमोदन सहित कई अन्य शिक्षा-संबंधी मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

Leave a Response