All India NewsJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए रक्तदान-महादान अभियान “थैंक्यू अंकल” के नाम से अध्याय-2 का शुभारंभ हुआ…लहू बोलेगा

Share the post

आज थैलेसीमिया/सिकल सेल/अप्लास्टिक एनीमिया पीड़ितों के लिए “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची एवं झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में रांची सदर अस्पताल ब्लड बैंक से रक्तदान-महादान शिविर अभियान की शुरुआत “थैंक्यू अंकल” के नाम से अध्याय-2 से हुआ जो पीड़ितों/रक्तदाताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

जिसमें रक्तदान-महादान के जनजागरुकता एवं शिविर का अभियान विभिन्न संगठनों/सरकार/अधिकारियों/संस्थानों से वार्ता कर शिविर आयोजित हो,पीड़ितों को सरकारी सुविधाओं का लाभार्थी बनाना एवं योजनाओं/मुद्दों/समस्याओं एवं निदान पर कार्य करना शामिल है।

आज के रक्तदान-महादान शिविर में 08 यूनिट रक्तदान हुआ और अतिरिक्त 07 रक्तदाताओं रिजेक्ट हुए(होमोग्लोबिन कम/वजन कम/मौसमी दवा खाने पर).वहीं तीन थैलेसीमिया पीड़ितों को ब्लड दिलाया गया।

रक्तदान-महादान शिविर में भारत सरकार की दिव्यंजनों की छात्रवृत्ति/जीविकोपार्जन “एनएसपी” योजना के तहत 13 से 30 वर्षीय दिव्यंजनों/थैलेसीमिया/सिकल सेल/अप्लास्टिक एनीमिया के पीड़ितों के लिए सालाना 40,000 से 80,000 हज़ार की एनएसपी योजना के तहत 14 पीड़ितों का ऑन स्पॉट ऑन लाईन फॉर्म दिव्यंजनों के विशेष शिक्षक पॉवेल कुमार और विशेष शिक्षक सपना कुमारी के द्वारा लाभुक बनाया गया।

वहीं शिविर में थैलेसीमिया पीड़ित नीट छात्रा साक्षी सिंह का जन्मदिन केक/बिस्कुट/चॉकलेट/फ़ल/भोजन के साथ मनाया गया।

रक्तदान करने वाले में दिव्यंजनों के विशेष शिक्षक पॉवेल कुमार,सपना कुमारी,रोहित कुमार,सोनू कुमार,आशीष कुमार एवं अन्य थे।

कार्यक्रम में थैलेसीमिया पीड़ितों ने सभी रक्तदाताओं को पुष्प और फल देकर थैंक्यू अंकल कहा अतिथियों को झारखंडी अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में नदीम खान,पॉवेल कुमार,सुखनाथ लोहरा,इंजीनियर राजीव राजू,मो तौसिफ,सीमा देवी,देवकी देवी,मोना सिंह,रीना मुंडा,नीलम देवी,पीड़ित सोनम कुमारी,साक्षी सिंह,प्रगति कुमारी,चंद्रदेब महतो,मुस्कान कुमारी,लीला देवी,शुभाशीष महतो एवं बिरसा विकलांग उत्थान एवं कल्याण समिति,धुर्वा राँची विशाल कुमार,मो शाकिब सहित अकरम राशिद,मो मोजाहिद, साज़िद उमर,मो बब्बर,मो बुलंद,डॉ दानिश रहमानी शामिल थे।

Leave a Response