पंचायत कमिटी ने किया पौधारोपण….


रांची : अंजुमन कॉलोनी पंचायत और विज़न इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में हटिया स्थित क़ब्रिस्तान में पौधारोपण किया गया! पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए क़ब्रिस्तान के अंदर दो दर्जन से अधिक पौधे लगाए गए! इस मौके पर आम, शीशम, कटहल, सागवान सहित मनीप्लांट के पौधे सहित 25 से भी अधिक फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को संरक्षित करना था, बल्कि समाज में पौधारोपण के प्रति जागरूकता फैलाना भी था। वृक्ष लगाने से जहां पर्यावरण शुद्ध होता है, वहीं आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और हरित वातावरण की सौगात मिलती है। इस अवसर पर कार्यक्रम के अगुवाई सादिक इकराम ने की! सदर मुमताज़ आलम ने कहा कि प्रकृति हमें बिना कुछ मांगे बहुत कुछ देती है, अब समय आ गया है कि हम भी प्रकृति के लिए कुछ करें। एक-एक पेड़ लगाना, दरअसल एक-एक जीवन बचाने के बराबर है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं और उसका पालन-पोषण करें।इस पहल को जनआंदोलन का रूप देने का लक्ष्य रखा गया है।कार्यक्रम में अंजुमन कॉलोनी पंचायत के सदर मो. मुमताज़ के अलावा मो. फहीमुद्दीन, परवेज़ आलम, असफर आलम, नेसार अकरम, मो.मुकर्रम, हैदर खान, मो. अख्तर, सन्नी, सरफ़राज़ आलम, जुनैद अख्तर, सोहैल शाहिद, कलाम अहमद व गुफरान भाई शामिल थे!
