All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

तैबा में बोला लो यहीं एकराम बहुत है….

oplus_1048576
Share the post

रांची एयरपोर्ट पर मदीना ट्रेवल्स से 70 जायरीन उमरा पर रवाना: मौलाना इलियास

रांची : तैबा में बोला लो यहीं एकराम बहुत है, मेरे लिए आका का यह इनाम बहुत है। दीवार का साया न किसी ज़ुल्फ़ का साया, साए के लिए परचम ए इस्लाम बहुत है। उक्त कलाम हज़रत कारी सोहेब अहमद ने 13 सितंबर 2025 को रांची एयरपोर्ट पर पढ़ी। मौका था रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से मदीना ट्रेवल्स का 70 जायरीन उमरा पर रवाना होने का। हज़रत कारी सोहेब अहमद ने देश, राज्य की खुशहाली अमन व सलामती भाईचारगी कि दुआ के साथ जत्था रवाना हुआ।

oplus_1048576

सभी जायरीन ने कहा कि मौलाना इलियास, मौलाना जौहर और उनकी टीम जो वादा करती है उसे पूरा करती है। मदीना ट्रेवल्स का सर्विस सबसे अच्छा होता है।जायरीन ने कहा मौलाना इलियास की सर्विस रिकॉर्ड अच्छी है और उम्मीद है की जियारत में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होंगी। झारखंड, बिहार, ओड़िशा, असम, पश्चिम बंगाल का सबसे विश्वसनीय मदीना ट्रेवल्स चल रहा है। हजरत मौलाना इलियास के नेतृत्व में 190 जायारीन मुबारक सफर पर जा रहे ।जिसमें 120 जायरीन दिल्ली एयरपोर्ट और 70 ज़ायरीन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से रवाना हुए।

oplus_3145728

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में भारी संख्या में लोग जायरिनो को रवाना करने पहुंचे उन्हें फूल माला पहनाकर और गले मिलकर विदा किया। मौलाना इलियास मजाहिरी डायरेक्टर मदीना ट्रेवल्स ने कहा कि मदीना ट्रेवल्स का मकसद है कि गांव और गरीब लोग भी उमराह आसानी से कर पाए। मदीना ट्रैवल्स के हर जत्था में उलेमा ए कराम होते हैं उन्हीं कि निगरानी में उमराह मुकम्मल कराई जाती है। सभी जायरीन को सभी जगहो की जियरात, मक्का और मदीना में 400 मीटर के दायरे में 4 स्टार होटल में ठाहराया जाता। सभी जायरीन को उमराह के दौरान सभी सुविधा दी जाती है। मौलाना इलियास मजाहिरी ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा हर छोटी बड़ी चीज पर ध्यान रखी जाती है।

oplus_1048576

मौलाना इलियास ने कहा कि इस ग्रुप की उमराह से वापसी 29 सितंबर को होगी,इसके बाद 21 सितम्बर को रांची और दिल्ली से 150 जायरीन, 24 अक्टूबर को दिल्ली से भी फिर ग्रुप उमराह के लिए रवाना होगा। इस मौके पर मौलाना जौहर, कारी असद, मौलाना ओबेदुल्लाह् जमशेदपुर, हाजी सनाउल्लाह, हजरत कारी सोहेब अहमद, बाबा इस्लाम, मो फ़ैयाज़ समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Response