एसएसपी, डीएसपी, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों का पठान तंजीम ने किया जबरदस्त स्वागत


ईद मिलादुन्नबी जुलूस का पठान तंजीम ने भव्य स्वागत किया
रांची: ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शुक्रवार को जगह-जगह मुस्लिम समाज की ओर से भव्य जुलूस निकाले गए। इस दौरान शहर में मशहूर सामाजिक संस्था पठान तंजीम कि ओर से जुलूस में चल रहे लोगों और जुलूस का नेतृत्व करने वालों को जबरदस्त स्वागत किया। पठान तंजीम के संरक्षक समाजसेवी अशरफ खान चुन्नू, अध्यक्ष अय्यूब राजा खान और उनकी पूरी टीम जुलूस के स्वागत में लगी रही। जुलूस का स्वागत लंगर शर्बत, पानी, फल, मीठा जर्दा, जलेबी, जूस आदि लंगर बंटता रहा। इस स्वागत शिविर में रांची के एसएसपी, डीएसपी, एडीएम, थाना प्रभारी, श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव, और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों का आना जाना रहा। जिसका स्वागत स्वयं पठान तंजीम के संरक्षक समाजसेवी अशरफ खान चुन्नू, अध्यक्ष अय्यूब राजा खान, वसीम खान, तौसीफ़ खान, शहजाद बबलू, मो रिजवान ने किया। पठान तंजीम के पदाधिकारियों ने कहा कि हम जुलूस में चल रहे तमाम लोगों का स्वागत करते हैं। आज बहुत बड़ी मुबारक दिन है कि हमारे और आपके पूरी दुनिया आलम के पैगम्बर मोहम्मद तशरीफ़ लाए। पठान तंजीम हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहती है। इस मौके पर अशरफ खान चुन्नू, अय्यूब राजा खान, वसीम खान, शहजाद बबलू, तौसीफ़ खान, रिजवान समेत तंजीम के सभी लोग थे।
