All India NewsBlogfashionJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

प्रतिभासम्मानसमारोह सह स्कॉलरशिपडिस्ट्रीब्यूशनप्रोग्रामका हुआ आयोजन

Share the post

रांची : रांची के कडरू स्थित हज हाउस में आज फ्रेंड्स ऑफ वीकर्स सोसाइटी एवं अमेरिकन फेडरेशन ऑफ़ इंडियन ओरिजिन Afmi USA & Canada के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह सह स्कॉलरशिप डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर 10वीं और 12वीं के CBSE/ICSE/JAC बोर्ड की परीक्षा 2025 में 85% मार्क्स से अधिक प्राप्त करने वाले पुरे राज्य से आये 315 मुस्लिम छात्र एवं छात्राओं को मोमेंटो, सर्टिफिकेट एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत हाफ़िज़ अब्दुल्लाह कमर के छात्र द्वारा तेलवाते कलाम पाक से हुई। बतौर अभिभावक प्रोफेसर फ़िरोज़ अहमद पूर्व कुलपति नीलमबार पीताम्बर यूनिवर्सिटी ने भी कार्यक्रम में मौजूद रहे बतौर अभिभावक.
मेहमानों का स्वागत फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी के कार्यकारी सदस्य खालिद खाली ने किया ।
सोसाइटी के सचिव कमर सिद्दीकी ने रिपोर्ट पेश किया । इस कार्यक्रम का संचालन खालिद खलील, लीज़म लेज़,और अली और नवाज़िश हसन ने किया।
संस्था के अध्यक्ष तनवीर अहमद ने अपने अपने स्पीच में कहा इस तरह के आयोजन का मक़सद समाज के बच्चों को एक पहचान दिलाना, उनकी काबलियत को सम्मान देना, उनकी सही रहनुमाई करना ताकी वे अपने शिक्षा के ताकत से समाज, देश और परिवार का नाम रौशन कर सके
मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के राजू ने कहा फ्रेंड्स आफ वीकर सोसाइटी की सोच बहुत अच्छी है. गरीब छात्रों को आर्थिक रूप से स्कॉलरशिप देकर उनकी पढ़ाई में मदद कर रही है इसके लिए वह बधाई के पात्र है. उन्होंने कहा कि कैरियर काउंसलिंग और स्किल डेवलपमेंट से युवाओं को प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर के जॉब दिलाने का भी कोशिश करें फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी. के राजू ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से आई है अल्पसंख्यकों के विकास के लिए फंड देना बंद कर दिया है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से छात्रों और युवाओं के हित में खड़ी रही है। विगत 10 वर्षों में केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है, उल्टा उनके अवसर भी छीने गए हैं।” “उन्होंने कहा कि अब झारखंड में गठबंधन की सरकार है। हमारी उम्मीद है कि यह सरकार अल्पसंख्यक समुदाय की शैक्षिक चुनौतियों को गंभीरता और संवेदनशीलता से लेगी, ताकि राज्य का कोई भी बच्चा शिक्षा की दौड़ में पीछे न छूटे।”

विशेष अतिथि डॉ. अब्दुल कादिर, निदेशक – शाहीन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स बिदर, कर्नाटक ने छात्रों को इंसानियत और नैतिकता की राह पर चलने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि, “शाहीन ग्रुप की शुरुआत महज 17 छात्रों से हुई थी और आज यह पूरे भारत में 117 संस्थानों का संचालन कर रहा है। शिक्षा सिर्फ डिग्री नहीं, इंसान बनाने का जरिया है।” उन्होंने ने लड़को की तालीम में घटी रूचि को गंभीरता से लिया और पेरेंट्स को आह्वान किया की वे लड़कियों के साथ लड़को को भी तालीम में आगे बढ़ाये। उन्होंने ने महंगी शादियों पर भी आपत्ति जताई का समाज में इस तरह की शादियों को रोकना होगा।

राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “यह संस्था झारखंड की शान है। यहाँ के छात्र कल राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे।” उन्होंने ने कहा फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी नहीं फ्रेंड्स ऑफ़ स्ट्रांग सोसाइटी है जो छात्रों को स्ट्रांग बना रहा है, उन्हें ने कहा राज्य में अभी गठबंधन की सरकार है जो अल्पसंख्यक को के हितों के लिए सदैव खड़ी है मैं वादा करती हूं कि आपकी शैक्षणिक समस्याओं का समाधान करवाऊंगी।

झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने कहा सोसाइटी शिक्षा का अलग जगाने का काम कर रहा है। फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी को कई सालों से जानता हूँ, और यह एक बेहतरीन संस्था है जो रांची शहर में शिक्षा के विकास के लिए काम कर रही है। यह संस्था गरीब छात्रों को आर्थिक मदद कर उनके भविष्य को संवार रही है।
मौक़े पर रांची के सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा की शिक्षा को सम्मानित करने का काम फ्रैंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी द्वारा एक अच्छा पहल है. तालीम जिसके पास है वह अच्छा इंसान और एक अच्छा मुसलमान है. अच्छा नागरिक बनने के लिए तहज़ीब की जरूरत है आप युवा लोगों के हाथों में भारत का भविष्य है किसी का घर की अगर बेटी शिक्षित होती है तो पूरा खानदान शिक्षित हो जाता है.
इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के. राजू, प्रदेश प्रभारी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी,विशिष्ट अतिथि डॉ. अब्दुल कादिर, शाहीन ग्रुप, बीदर, कर्नाटक एएफएमआई प्रतिनिधि शमीम अहमद, अमेरिका,सम्मानित अतिथि डॉ. महुआ माजी,संसद सदस्य, राज्य सभा, मो शमशेर आलम उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक आयोग, झारखंड, अजय नाथ शहदेव, मो नौशाद आलम, आईपीएस, डीआइजी, पलामू रेंज,डॉ माजिद आलम अध्यक्ष, आलम अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र,एम. एम. ज़मा देशमुख निदेशक-राष्ट्रीय संचालन, शाहीन समूह,लुत्फुल हक, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, पाकुड़, झारखंड,विशेष अतिथि: डॉ. तौसीफ अहमद, सदस्य, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग, नफीस अहमद खान, सहायक। रजिस्ट्रार, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, रांची, एकराम हसन, डॉ. मोहिब अहमद, डॉ. फरहान सिकोह, डॉ. शाहबाज आलम, डॉ. नजरूल आबेदीन, डॉ. तारिक अजीज, इं. नसीम अली, जावेद शम्सी, डॉ. के. नाज़, सहायक। प्रोफेसर, बीआईटी, मेसरा, रांची, रांची मौजूद थे.
तहरिम फातिमा जो जैक बोर्ड 10 की डिस्ट्रिक टॉपर और झारखण्ड की 6वा रैंक था उन्हें फ्रैंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी की जानिब एक एडवांस लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता तुलफुल हक साहब ने कहा कि आने वाले दिनों बोर्ड एग्जाम में अगर कोई बच्चा 98% या उससे ज्यादा मार्क्स लाता है तो उसे एक लैपटॉप दिया जाएगा।
बोर्ड वाइज टॉपर सम्मान किया गया।

JAC – 10वीं
तस्मिया अफरोज़ – 96.40% – अफरोज़ आलम – जामिया मिल्लिया इस्लामिया
ज़ेहरिन फ़ातिमा – 97.40% – अब्दुल रहमान – उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, सामलोंग
समीर शेख – 91.80% – कल्लू शेख – अस्सी हाई स्कूल, सामलोंग
जुयेल अख्तर – 94.80% – एम.डी. सोफी – उपग्रेडेड हाई स्कूल, अंजाना, पाकुड़
CBSE – 10वीं
वाहिदा रहमान – 98.40% – अतिउर रहमान – गुरु नानक हायर सेकेंडरी
अनाया बुशरा हसन – 96.40% – आमिर हसन – इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कांके
उम्मे हबीबा – 96.20% – अब्दुल रहीम – सेंट जॉन्स स्कूल
ICSE – 10वीं
होजैफा इसरार – 95.60% – इसरार आलम – सेंट थॉमस स्कूल
एम.डी. आतिफ़ हुजैफा – 94.40% – एम.डी. आबेद आलम – सेंट फ्रांसिस स्कूल, रांची
अमीना इक़बाल – 94.20% – सैयद माहिर इक़बाल – वेस्टिकॉट गर्ल्स स्कूल, डोरंडा
JAC – 12वीं
ताहुरा ज़रीन – 92.00% – अबू निशार – उर्सुलाइन इंटर कॉलेज
सादिया परवीन – 91.20% – एम.डी. शमीम खान – उर्सुलाइन इंटर कॉलेज
शिफा नाज़ – 91.00% – शफ़ी अहमद – कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, सिमोराबादी
CBSE – 12वीं
ज़ुलकरनैन हैदर – 97.00% – इश्तियाक़ अहमद – DAV पब्लिक स्कूल, कांके
CBSE – 12वीं
फारमान अहमद – 95.40% – काज़िम असघर – दिल्ली पब्लिक स्कूल, धुर्वा

आयत रहमान – 91.80% – शहाना शाहिन मलिक / शाहिन नसरीन – ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, फांची
ICSE – 12वीं
हुमाैरा – 97.00% – मोहम्मद महबूब – सेंट जेवियर्स स्कूल, डोरंडा
JAC – 12वीं
ज़र्रार अहमद – 91.00% – लोयला कॉन्वेंट, बोटिय, रांची.
उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने ने 2025 में नीट और JEE MAINS क़ौलीफाई किया जो इस तरह हैं
रहमत सफ़िया, अरमान अहमद, अनम जुलकर नैन, आयत रहमान, अरमान अहमद ने Jee भी निकाला था।
आज के कार्यक्रम afmi usa के प्रतिनिधि जब शमीम अहमद usa आये उन्होंने कहा आफ़्मी हर साल हज़ारों लोगो को लोगों को स्कॉलरशिप प्रदान करते हैं ताकि वे आगे बढ़ सकें। इसी दिशा में, फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी भी एक कार्यक्रम आयोजित करती है जो हर साल निरंतर रूप से स्कॉलरशिप प्रदान करती है। यह कार्यक्रम खासकर उन बच्चों के लिए है जो ज़रूरतमंद हो क्षेत्र में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं और ड्रॉपआउट हो रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत उन बच्चों को एडमिशन दिलाया जाता है ताकि वे अपनी शिक्षा पूरी कर सकें और आगे बढ़ सकें।
Dig पलामू नौशाद आलम ने अपने संबोधन की शुरुआत कुरान शरीफ की तिलावत के साथ की । उन्हों ने कहा की इंसान को अपने चरित्र पर धयान देना चाहिए, बच्चों से कहा कि प्रतियोगी लोगों की जिंदगी में एक मकसद होता है, कहां की हर मकसद को बड़ा रखना चाहिए, अक्सर 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को ही सम्मानित किया जाता है, लेकिन यह जरूरी है कि कम अंक लाने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को भी प्रोत्साहित किया जाए। पत्थर को तराशकर हीरा बनाया जा सकता है।”

इस कार्यक्रम में डॉक्टर काज़ीम असगर, डॉक्टर तारिक अज़ीज़, नसीम अली, साजिद CSIR, एकराम हसन,डॉ एम एन ज़ुबैरी,जावेद शामसी, खालिद खलील, सामाजिक कार्यकर्त्ता बब्बर, हाजी असलम, मोख्तार आलम, हिदायतुल्लाह, इरशाद अहमद, इंजीनियर नसीम अली , मशहूर समाजी कारकून डॉ असलम परवेज़ फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी के तनवीर अहमद , सेक्रेटरी क़मर सिद्दीकी, साईद अहमद, मो नौशाद,अरशद शमीम, इस्माइल शरीफ, मोख्तार आलम, सोहेल अख्तर, जावेद अख्तर, नैयर परवेज़, मतिरउर रहमान, मो. गुलज़ार, इम्तियाज़ अहमद, शाहाबुल हक़ , नईम अख्तर, आसिफ इक़बाल, , नुसी बेगम, मो वसीम, शकील, मज़हर मो शामीम, शकील AFMI कोचिंग के लिज़ाम लेज़, अली सर समेत शहर के कई गण्यमान लोग शामिल होकर आज के कार्यक्रम को कामयाब बनाया।

Leave a Response