रांची ज़िला जमीयत उलेमा का चुनाव संपन्न


मौलाना अब्दुल कय्यूम कासमी अध्यक्ष और हाजी शाह उमैर महासचिव चुने गए
रांची (31 अगस्त, 2025) जमीयत उलेमा हिंद और जमीयत उलेमा झारखंड के निगरानी में जमीयत उलेमा ज़िला रांची के नए पदाधिकारियों का चुनाव आज जोहर से पहले मदरसा मदीनतुल उलूम टांगर बिजुपाडा रांची में बेहद सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। चुनावी बैठक की अध्यक्षता जमीयत उलेमा झारखंड के महासचिव हज़रत मौलाना डॉ. असगर मिस्बाही ने की और संचालन हाफ़िज़ अब्दुल अज़ीज़ ने किया। इस अवसर पर ज़िले भर से बड़ी संख्या में उलेमा, विद्वानों, इमामों और जमीयत के सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया। जिन्होंने एकता और सहमति के माहौल में चुनाव प्रक्रिया पूरी की।

बैठक में सर्वसम्मति से हजरत मौलाना अब्दुल कय्यूम कासमी साहब को अध्यक्ष और अलहाज शाह उमैर साहब को महासचिव चुना गया। हाजी मुहम्मद एहसान को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा चार उपाध्यक्ष, छह उप सचिव, चार संरक्षक और एक मीडिया प्रभारी का भी चुनाव किया गया। उपाध्यक्षों में हजरत मौलाना कारी अंसारुल्लाह कासमी शहर रांची क्षेत्र, हजरत मौलाना शहाबुद्दीन कासमी कांके क्षेत्र, हजरत मुफ्ती उजैर कासमी चान्हो क्षेत्र और अल्हाज मोइन साहब इटकी क्षेत्र से चुने गए। उप सचिवों में मौलाना डॉ. जाहिद इकबाल बलसुकरा क्षेत्र, हाफिज तजममूल बिजोपारा क्षेत्र, मौलाना मंसूर मजाहिरी कांके क्षेत्र, मौलाना तनवीर मांडर क्षेत्र, मौलाना नजमुद्दीन कडरू क्षेत्र और मौलाना अलीमुद्दीन नगरी क्षेत्र से चुने गए।

संरक्षकों में हाजी मुस्लिम केसा, मौलाना अब्दुल कय्यूम अल्वी, मुफ्ती सलमान कासमी और मौलाना नूरुल्लाह हबीब नदवी चुने गए। सर्वसम्मति से पत्रकार आदिल रशीद को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रूप में महासचिव हजरत मौलाना डॉ. मो असगर मिस्बाही, लातेहार जिले के महासचिव मुफ्ती अब्दुल वाजिद चतुर्वेदी, कार्यकारिणी सदस्य हाजी जहीर साहब, कार्यकारिणी सदस्य मुफ्ती शोएब साहब शामिल हुए। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची शहर के काजी-ए-शरीयत हजरत मौलाना मुफ्ती मो अनवर कासमी, मौलाना नूरुल्लाह हबीब नदवी, मुफ्ती सलमान कासमी, शहर काजी मुफ्ती मो कमर आलम कासमी शामिल हुए। चुनावी सभा के अंत दुआओं के साथ हुआ।

इस मौके पर जावेद अख्तर, शकील अहमद, जुल्फिकार अली, वकील अंसारी, मौलाना अबुल कलाम कासमी, आशिक अंसारी, गुलाम मुस्तफा, मौलाना मतीउल हक, मौलाना फुरकान, मौलाना अब्दुल जब्बार, मौलाना सरफराज, कारी जान मुहम्मद, कारी तय्यब, मौलाना सईद, मौलाना अब्दुल रशीद, मौलाना तजम्मुल, मौलाना मजहर, मौलाना इनामुल हक, मौलाना शाहजहां, मौलाना इम्तियाज, हाफिज असजद, मौलाना आरिफ, मौलाना शाहजहां, हाफिज आरिफ़, दिलशाद, पत्रकार आदिल रशीद समेत सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।









