ईद मिलादुन्नबी का जुलूस 6 नहीं 5 सितंबर बाद नमाज जुमा निकाला जाएगा: मो इस्लाम


1500 सालवा़ं ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का डोरंडा दरगाह कमिटी एवं मरकजी सीरत कमिटी द्वारा संयुक्त रुप से भव्य स्वागत किया जाएगा।
रेसालदार बाबा दरगाह कार्यालय में सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी रांची ,रेसलदार बाबा दरगाह कमेटी , मरकजी सीरत कमिटी डोरंडा के संयुक्त तत्वाधान में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस ए मोहम्मदी का रेसालदार बाबा उर्स मैदान में भव्य रूप से स्वागत करने के संबंध में रेसालदार बाबा दरगाह कमिटी के सदर अयूब गद्दी ,सीरत कमिटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी व सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा ताजुद्दीन रिजवी के संयुक्त नेतृत्व में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आने वाले 5 सितंबर दिन जुमा को पूरे रांची क्षेत्र से निकाले जाने वाले जुलूस ए मोहम्मदी का भव्य रूप से रेसालदार बाबा दरगाह कमिटी एवं मरकाजी सीरत कमेटी डोरंडा के संयुक्त तत्वाधान में स्वागत किया जाएगा ।।उक्त अवसर पर दोनों कमिटी ने यह निर्णय लिया की जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल तमाम लोगों के लिए लंगर खानी का भी इंतजाम कमेटी द्वारा किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से रेसलदार बाबा दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अय्यूब गद्दी,सचिव जुल्फिकार अली भुट्टो ,मरकाजी सीरत कमिटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी, सचिव मौलाना मोहम्मद मनीर, सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमिटी के ध्यक्ष मौलाना डा ताजुद्दीन रिजवी, प्रवक्ता मोहम्मद इस्लाम ,महासचिव अकीलुर्रहमान
,सचिव आफताब आलम. शहर काजी मसूद फरीदी , नसीम गद्दी पप्पू ,अनीस गद्दी,सरफराज गद्दी सम्पा,बबलू पंडित, महफूज गद्दी,राजा मुजीब, आजाद गद्दी,रिजवान हुसैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।बैठक में मुख्य रूप से डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई जिन्हें पगड़ी एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।धन्यवाद ज्ञापन रेसालदार बाबा दरगाह कमिटी के सचिव जुल्फिकार अली भुट्टो ने किया।
