जमीयतुल कुरैश चौरासी पंचायत के लोगों का लोहरदगा में हुआ भव्य स्वागत


रांची। जमीयतुल कुरैश चौरासी पंचायत झारखंड 2025 का सफलतापूर्वक चुनाव 9 अगस्त 2025 को कांटा टोली कुरैशी मुहल्ला स्थित वाईएमसीए सभागार में संपन्न हुआ था। इस चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों जमीयतुल कुरैश चौरासी पंचायत के अध्यक्ष जमील अख्तर उर्फ बब्लू कुरैशी, उपाध्यक्ष इरफान कुरैशी, कोषाध्यक्ष शाबिर कुरैशी और चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाले झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलन कारी मुजीब कुरैशी, जमीयतुल कुरैश पंचायत कांटा टोली के सदर गुलाम गौस कुरैशी का लोहरदगा के कुरैशी मुहल्ला स्थित अव्वल जमीयतुल कुरैश पंचायत के फिरोज कुरैशी के आवास के नजदीक भव्य तरीके से स्वागत किया गया। लोहरदगा जिला में जब जमीयतुल कुरैश चौरासी पंचायत के पदाधिकारियों और झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के पदाधिकारीगण पहुंचे तो लोहरदगा के कुरैश बिरादरी के लोगों में आत्मविश्वास बढ़ गया , खासकर युवाओं में जो उत्साह था वे काबिल ए तारीफ थी। सभी लोगों ने कुरैश बिरादरी के बेहतर भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य चिकित्सा और रोजगार पर बातें की, साथ ही साथ नशाखोरी,जूआ, चोरी, तस्करी से समाज के हर वर्ग को बचने और बचाने पर जोर दिया गया और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। सभी ने अपने संबोधन में कहा कि अब शिक्षित समाज की जरूरत है, समाज में नफरत फैलाने, अपराध बढ़ाने, जुल्म करने वाले के खिलाफ एकजुट होने कर शपथ लिये गए। मौके पर चौरासी पंचायत के अध्यक्ष जमील अख्तर बब्लू कुरैशी, उपाध्यक्ष ईरफान कुरैशी, कोषाध्यक्ष शाबिर कुरैशी, अव्वल जमीयतुल कुरैश पंचायत लोहरदगा के फिरोज कुरैशी, अफसर राजा, एहसान कुरैशी, सिंदवाद,सलीम बडे़, समीम कुरैशी, रियाजुद्दीन कुरैशी, बबलू कुरैशी, असलम कुरैशी, बारिक कुरैशी, फेकू कुरैशी, पप्पू, बेलाल, छोटन कुरैशी, म़ंसूर कुरैशी सहित लोहरदगा के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की और एकजुटता का परिचय दिया।
