All India NewsBloghealthJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

याद किए गए पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी, कार्यक्रम में वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हुए शामिल

Share the post

पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस किसान मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य के माननीय वित्त मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता श्री शशि भूषण राय, श्री अरुण सिंह एवं श्री आलोक दुबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा की नेत्री श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सभी ने विकास पुरुष स्वर्गीय राजीव गांधी जी को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि दी और उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्यों जैसे पंचायती राज, ग्रामीण विकास, दूरसंचार एवं कंप्युटर क्रांति,नए मंत्रालयों का गठन, रोजगार माध्यम से आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान को याद किया। इसके बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ और तत्पश्चात रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

इस मौके पर वित्त मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर ने भी वृक्षारोपण किया और स्वर्गीय राजीव गांधी जी के दूरदर्शी सोच की चर्चा की, जिससे भारत को 21वीं सदी में पूरे विश्व के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार किया गया है। श्री शशि भूषण राय ने कहा कि श्री राजीव गांधी जी का शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति एक स्पष्ट दृष्टिकोण था और उन्होंने देश के युवाओं के लिए आधुनिक भारत का निर्माण करने की सोच रखते थे, उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कई रिफॉर्म किए और जवाहर नवोदय और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय शामिल है।

मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री अरुण सिंह एवं श्री आलोक दुबे ने भी जोड़ा की राजीव जी के कार्यकाल को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने देश के युवाओं को शक्ति दी और वोटिंग की उम्र 18 साल किया था जिससे देश के नवनिर्माण में लाखों की संख्या में युवा वर्ग हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ जुड़े, कार्यक्रम में किसान मोर्चा के कई कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध जन मौजूद थे ।

Leave a Response