All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

पाकिस्तान एक बेपरवाह देश है” — सलाकार के डायरेक्टर फारुक कबीर ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ असीम मुनीर के बयान पर कहा

Share the post

मुंबई, 18 अगस्त 2025: फारुक कबीर, जो अपनी दमदार कहानियों के लिए जाने जाते हैं, ने पाकिस्तान के हालिया भड़काऊ रुख पर अपनी राय दी। यह बयान तब आया जब पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ असीम मुनीर ने परमाणु हथियारों को लेकर विवादित बयान दिया। कबीर की नई वेब सीरीज़ सलाकार भी इसी मुद्दे से जुड़ी है, जिसमें भारत के खिलाफ परमाणु मिशन पर आधारित एक हाई-स्टेक्स कहानी दिखाई गई है।

फारुक कबीर ने कहा —”असीम मुनीर का हालिया बयान दिखाता है कि पाकिस्तान एकदम rough देश है। किसी देश का सैन्य प्रमुख अमेरिका के राष्ट्रपति से क्यों मिल रहा है? पाकिस्तान का प्रधानमंत्री सिर्फ एक कठपुतली है। वहां कोई भी सिविलियन (जनता द्वारा चुनी) सरकार कभी पाँच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई है, क्योंकि उनका लोकतंत्र हमेशा टूटा-फूटा रहा है। इसी वजह से पाकिस्तान कभी पूरा लोकतंत्र नहीं बन सकता। वहां हमेशा कोई न कोई तानाशाह रहेगा, जो न केवल भारत के साथ तनाव बढ़ाएगा बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अस्थिरता लाएगा।”

दुनिया को अब एकजुट होकर पाकिस्तान के गैर-जिम्मेदाराना परमाणु युद्ध से जुड़े बयानों की निंदा करनी चाहिए। जहां तक भारत का सवाल है, हमने ऑपरेशन सिंदूर से उन्हें करारा जवाब दिया है, और अगर उन्हें अभी भी और चाहिए, तो मुझे पूरा यकीन है कि भारत हर चीज़ के लिए तैयार रहेगा,” कबीर ने कहा।

सलाकार ने जियो हॉटस्टार के टॉप शो में पहला स्थान हासिल किया है। मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव के बीच यह सीरीज़ दर्शकों के साथ जुड़ रही है, और इसे साल की सबसे चर्चित रिलीज़ में से एक बना रही है। हकीकत और रोमांचक मनोरंजन का मेल करने के लिए मशहूर फारुक कबीर एक बार फिर स्क्रीन से बाहर भी चर्चा छेड़ते नज़र आ रहे हैं।

Leave a Response