कोशिश स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया


रांची, 15 अगस्त :
कोशिश स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। प्रिंसिपल शहला परवीन स्वागतीय भाषण के साथ स्वतंत्रता दिवस पर भी रोशनी डाली, बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। जिसे मुख्य अतिथियों ने खूब सराहा जिसमें वक्फ बोर्ड के अबरार अहमद , जमीतुल इराकीन के सदर हसीब अख्तर, सेक्रेटरी सैफ उल हक, जावेद शहजाद , मोहम्मद ओसामा,अरशद कमल मुख्य रूप से शामिल थे। अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर अतिकुर रहमान व प्रिंसिपल शहला परवीन ने बुके देकर किया,

विशेष आकर्षण के रूप में विद्यार्थियों ने “सिंदूर अटैक” और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह , साइमन वापस जाओ, आजादी की लड़ाई पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों के हृदय को देशभक्ति की भावना से भर दिया। छोटे नन्हे नन्हे बच्चों ने मनमोहक देश भक्ति गानों पर अपनी प्रस्तुति पेश की । बच्चों को उनके टीचरों का अच्छा साथ मिला जिसमें विशेष कर नाजिया , फरहा,करीना , सूमबुल, साइमा,सानिया ,साईक,फोजिया मिस लोग उत्कृष्ट रूप से बच्चों को ट्रेंड की।

स्कूल प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं और बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की।
