ईद मिलादुन्नबी का जुलूस पूरे अकीदत व एहतराम के साथ आपसी सौहार्द से निकालने का निर्णय


तेलावते कलाम पाक से बैठक की शुरुआत करते हुए सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमिटी के तत्वावधान में इस्लामी मरकज में आयोजित कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डॉक्टर ताजुद्दीन रिजवी की।
अध्यक्षता व एदारा ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी की सरपरस्ती में हुई आवश्यक बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकले जाने वाले जुलूस ए मोहम्मदी पूरे अकीदत व एहतराम तथा आपसी सौहार्द के साथ निकाला जाएगा।

चांद के हिसाब से 12 रबीउल अव्वल यानि 5 सितंबर को हुआ तो उस दिन जुम्मा होने की वजह से जुलूस ए मोहम्मदी बाद नमाज जुमा यानि 2:00 बजे विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया के डीजे साउंड एवं बड़ी गाड़ी जुलूस में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमिटी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करना हर कमिटी ,एदारे व तंजीम के लिए आवश्यक होगा। जुलूस की सफलता के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया जिसमें प्रत्येक क्षेत्र से उलेमाओं के साथ-साथ विभिन्न सुन्नी संगठन,एदारे,तंजीम, मस्जिदों के इमाम व गणमान्य लोगों को जनसमपर्क अभियान में शामिल करते हुए उन्हेंं जिम्मेवारी दी गई है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जुलूस की सफलता के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला प्रशासन से सम्पर्क कर उनका पूर्ण रूप से सहयोग लिया जाएगा। बैठक का संचालन सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमेटी के महासचिव अकीलुर्रहमान एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता मोहम्मद इस्लाम ने किया। बैठक में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना डॉक्टर ताजुद्दीन रिजवी,कारी अय्यूब, मौलाना हदीसुल कादरी, मुफ्ती जमील, मौलाना नेजामुद्दीन,अकीलुर्रहमान,मो.इसलाम, मुफ्ती एजाज हुसैन, मुफ्ती आकिब जावेद, मौलाना शमशाद मो.इश्तेयाक, आफताब आलम,जसीम हसन,हाजी सऊद, महबूब आलम, जावेद रजा,अफरोज मदनी,जफर इमाम,रिजवान मुजीबी,मो. शकील, गुलजार, अब्दुल खालिक नन्हू,जमील गद्दी सहित विभिन्न सुन्नी संगठन,एदारे, तंजीम,खानकाह, मस्जिदों के इमाम ,उलेमा हजरात सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे एवं अपने अपने विचार रखे। मुफ्ती जमील द्वारा सामूहिक दुआ के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।

