All India NewsfashionhealthJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

एडवोकेट सैयद अनवर हुसैन एंड सैयद यावर हुसैन की याद में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Share the post

रांची : रांची के अंजुमन पलाजा के अंजुमन मुसाफिर खाना मेन रोड में निशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. कैंप मे राज हॉस्पिटल, एएसजी आई हॉस्पिटल, तिरूपति डेंटल हॉस्पिटल, अनवर डेंटल क्लिनिक, स्किन केयर की टीम मौजूद रही इस कैंप का नाम हुसैन इंसानियत है.

यह शिविर एडवोकेट सैयद अनवर हुसैन, उनकी पत्नी बीबी रजिया बेगम, सैयद खुर्शीद अनवर, एडवोकेट सैयद यावर हुसैन, पूर्व न्यायाधीश सैयद मंसूर अनवर और सैयद तनवीर अनवर की स्मृति में आयोजित किया गया. कैंप से समाज के गरीब तबके का मेडिकल फर्स्ट ऐड ट्रीटमेंट फ्री में हुआ साथ ही साथ ज़रूरतमंद लोगो को दवा भी दिया गया. कैंप के अयोजक सैयद फ़राज़ अब्बास ने कहा जरूरतमंद लोगों ने यहां का इलाज कराया और उन्हें मुफ्त दवा भी दी गई. शिविर में आए मरीजों ने कहा कि जो मरीज चिकित्सालय में अपना इलाज करवाने के लिए असमर्थ है, ऐसे लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर मानव सेवा का कार्य कर रहे है।

शिविर आयोजक सैयद फ़राज़ अब्बास ने बताया कि शिविर में फिजिशियन, त्वचा रोग, पेट संबंधित रोग , मौसमी बीमारियों, तथा आंख, कान, गला, मुख संबंधित विभिन्न बीमारियों का इलाज किया गया। डा अदीबा ने कहा कि बारिश के मौसम पर बीमारियों का प्रकोप थोड़ा बढ़ जाता है। इसीलिए स्वास्थ्य के प्रति खास ध्यान देने की आवश्यकता है। अपने आसपास जल जमाव न होने दे। डेंगू मच्छर का मलेरिया के प्रकोप से बचें और कोई भी दवा डॉक्टर के सलाह से ही लें.

इस मौके पर डॉ सना इरम,डाक्टर नंदनी भोंसले,डॉक्टर सत्येंद्र, डॉ अदीबा, डॉ शादाब अनवर,डॉक्टर रियाज, सैयद इस्लाम अब्बास सैयद इंतखाब अब्बास, सुरूर अनवर ताबिश, लहू बोलेगा के संयोजक नदीम खान, मुख़्तार अहमद समेत कई लोग मौजूद थे.

Leave a Response