रामगढ़ के आफताब अंसारी के मोबलिंचिंग में मौत, चिंता जनक: मंजूर अहमद अंसारी व खुर्शीद हसन रूमी


रांची: रामगढ़ के आफताब अंसारी को रामगढ़ थाना ने किसी मामले में पड़कर थाना लाए थे। वहां से भगाने के क्रम में हिंदुत्ववादी संघटनो ने आफताब अंसारी को पीट पीट कर हत्या कर दी। इसमें हिंदू टाइगर फोर्स का नाम उभर कर सामने आ रहा है। और आफताब को पीटने का वीडियो वायरल किया जा रहा है। यह घटना रामगढ़ थाना की घोर लापरवाही का नतीजा है। सिर्फ थाना प्रभारी को सस्पेंड करना मामले को ठंडा करने जैसा है। यह मोबलिंचिंग की घटना है। इस घटना कि कानूनी कार्रवाई आवश्यक है। उक्त बातें ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी वह खुर्शीद हसन रूमी कन्वीनर मुस्लिम मजलिस मुशाविरत ने राज्य के मुख्यमंत्री और सरकार से मांग की है की मोबलिंचिंग विधायक जो राज्यपाल के यहां से वापस हुआ है उसे पुनः लाकर मानसून सत्र में विधायक को पारित किया जाए। जैसा के मालूम है कि राज्य में 60 से अधिक मोबलिंचिंग की घटना घटी है। जिसमें से सिर्फ 6 लोगों को मुआवजा मिला है अन्य लोगों को भी मुआवजा और सरकारी नौकरी दिया जाए।
