खूबसूरत अवार्ड 2025 और वीमेन ऑफ़ एक्सीलेंस आयोजन


रांची : खूबसूरत 2025 नारी सशक्तिकरण का उत्सव और वूमेन ऑफ एक्सीलेंस सम्मान समारोह का आयोजन शी वूमेन इंप्रूवमेंट और खुशबू खान मेकअप स्टूडियो एंड सैलून के द्वारा स्थानीय होटल में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सभी वर्गों की महिलाओं की शक्ति,हुनर और सफलता को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर बोलते हुए खुशबू खान शी इंप्रूवमेंट चेयरमैन और खुशबू खान मेकअप स्टूडियो एंड सैलून की डायरेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम खूबसूरत 2025 समर्पित है हर वैसी महिला और लड़की का जो बाहर और अंदर दोनों से खूबसूरत है उन्हें प्रोत्साहित करना और उनके हुनर को उभारना जिससे कि आगे वह अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को एक उचित प्लेटफार्म के मदद से लोगों को दिखा पाये.

आज के कार्यक्रम में हमारे छात्र है जो मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कर रही है उन्होंने ब्राइडल शोकेस का प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया. इसके साथ ही पूरे झारखंड से ऐसी महिलाएं जो सशक्त हैं जो किसी भी फील्ड से जुड़ी है उन्हें भी सम्मानित किया गया. इनका हौसला बढ़ा कर और आने वाली पीढ़ी के बच्चे भी प्रोत्साहित हो सके. उन्होंने कहा कि औरतें घर में ही सीमित नहीं बल्कि बाहर भी निकल रही है. महिलाएं व्यापार भी कर रही है देश की तरक्की में भी अपना हाथ बढ़ा रही हैं. इस मौके पर मोनिका, सोनल, संध्या, नीतू,शगुफा, अनम आफरीन, सदफ अनवर, खुसबू नाज़, प्रिया,बरखा समेत कई लोग मौजूद थे.

