All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री का शुक्रिया: मंजूर अंसारी, खुर्शीद हसन रूमी

Share the post

रांची: झारखंड राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में उर्दू सहायक शिक्षकों के पूर्व से सृजित 3712 पदों का प्रत्यार्पण करते हुए प्रथम चरण में उर्दू के लिए इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 3287 पद तथा मध्य विद्यालय अस्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 1052 पद। कुल मिलाकर 4339 पदों को सृजन की स्वीकृति कैबिनेट ने दी। ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी व खुर्शीद हसन रूमी कन्वीनर मुस्लिम मजलिस मुशाविरत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी को मुबारकबाद पेश किया है। उन्होंने कहा कि काफी संघर्षों के बाद यह उर्दू का पद जो बैक लॉग था। अब कैबिनेट ने उसकी मंजूरी दी है। जिनका स्वागत किया जाना चाहिए। और सरकार से अपील है के तेजगति और जल्द ही इसकी बहाली प्रक्रिया शुरू की जाए। ताकि लाभुकों को इसका फायदा हासिल हो सके। इस संदर्भ में यह बताना जरूरी है कि दिनों नेताओ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री और मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा था। यह पुरानी मांग थी जिसे सरकार ने पूरा किया है। सरकार को चाहिए के अल्पसंख्यकों से संबंधित जो भी मांगे हैं उसे अविलंब पूरा किया जाए। ताकि सरकार का इकबाल बुलंद हो।

Leave a Response