All India NewsBlogfashionhealthRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

लायंस क्लब ऑफ हिनू की ओर से बच्चों के बीच छाता वितरित

Share the post

रांची। लायंस क्लब ऑफ हिनू और श्रीरामकृष्ण सेवा संघ के संयुक्त सौजन्य से हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित एचआई-67 के निकट (कल्याण और विकास समिति) सामुदायिक भवन के परिसर में आर्थिक रूप से कमजोर स्कूली बच्चों के बीच छाता व अन्य सामग्री वितरित किया गया।
इस अवसर पर क्लब के पदधारियों व सदस्यों ने परिसर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया। श्रीमती सिंह ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति सदैव सजग रहने का संदेश दिया। मौके पर लायंस क्लब ऑफ हिनू की प्रेसिडेंट बिंटू कुमारी सिंह, प्रशासक देवजानी भट्टाचार्जी, कृष्णेंदु भट्टाचार्जी कोषाध्यक्ष सुनीता प्रसाद, श्रीरामकृष्ण सेवा संघ के सहायक सचिव तुषार कांति शीट कोषाध्यक्ष तन्मय मुखर्जी, समाजसेवी आलोक मजूमदार, अरुण सिन्हा, आशुतोष चटर्जी, तनय शीट, सोहनी मजूमदार सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Response