All India NewsBloghealthNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

कांके नगड़ी के पास कार ने मारी टक्कर, बहन की मौत भाई घायल

Share the post

कांके, प्रतिनिधि। रांची-पतरातू मार्ग पर नगड़ी गांव के पास कार की टक्कर से बाइक सवार वृद्धा की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसका भाई सोहराब अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार की दोपहर 11:40 बजे की है। मृतका 70 वर्षीय रहीमन खातून हुसीर गांव की निवासी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार भाई-बहन हवा में दूर तक उछल गए। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार का शीशा तोड़ दिया और मुआवजे की मांग को लेकर दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक सड़क जाम कर दी।

इससे सड़क के दोनों तरफ एक किमी तक वाहनों की कतार लग गई। आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर ब्रेकर बनाने और आरोपी चालक की गिरफ्तारी तथा घायल के इलाज का खर्च आदि देने की मांग कर रहे थे।

आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए चार घंटे तक सड़क जाम की

डीएसपी ने पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये तत्काल सहायता राशि दी

जानकारी मिलने पर डीएसपी अमर कुमार पांडेय, सीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी प्रकाश रजक घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। डीएसपी ने पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये तत्काल सहायता राशि दी। उन्होंने ग्रामीणों को कार मालिक से अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने का लिखित आश्वासन देकर जाम हटवाया।

Leave a Response