All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन ने खेल सचिव से की शिष्टाचार मुलाकात, खिलाड़ियों को मिला हर संभव सहयोग का आश्वासन

Share the post

रांची, 11 जुलाई 2025: हाल ही में नासिक में आयोजित राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटी झारखंड फेंसिंग टीम के खिलाड़ियों और पदाधिकारियों ने शुक्रवार को झारखंड के खेल सचिव श्री मनोज कुमार से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की।

इस अवसर पर झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अर्चित आनंद, महासचिव श्री जय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह, राजन, कोचगण और पदक विजेता खिलाड़ी उपस्थित थे। खेल सचिव ने टीम की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार फेंसिंग खेल को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, सुविधाएं और आवश्यक संसाधनों की दिशा में सहयोग का भरोसा दिलाया।

मुलाकात के दौरान नासिक से पदक जीतकर लौटे खिलाड़ी – शिक्षा उरांव, सृष्टि कुमारी, अर्पण टोप्पो, सरस गाड़ी और ईशान तिर्की मौजूद थे। साथ ही कोच रामाशीष सिंह और रोहन ने भी अपने अनुभव साझा किए।

एसोसिएशन ने राज्य में फेंसिंग खेल के विस्तार के लिए आवश्यक पहलुओं पर भी चर्चा की और आगामी प्रतियोगिताओं की रूपरेखा से खेल सचिव को अवगत कराया।

Leave a Response