ओरमांझी सी एचसी टुंडे में परिवार स्वास्थ्य कल्याण मेला लगा उत्कृष्ट कार्य करने वाली हुईं सम्मानित


बल्ड स्टोरेज यूनिट,डेन्टल यूनिट,न्यू बाॅर्न स्पेशलाइजेशन यूनिट एवं एक्स रे वार्ड का हुआ उद्घाटन
ओरमांझी(मोहसीन):सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,डुंडे ओरमांझी के अस्पताल प्रबंधन समिति की नियमित बैठकशुक्रवार को हुई। बैठक में केन्द्र को अत्याधुनिक तकनीक से लैस कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख रिजवान अंसारी,जिप सदस्य सरिता देवी, अस्पताल प्रबंधन समिति के शिव नारायण साहु,प्रो शैलेन्द्र मिश्र चिकित्सा प्रभारी डाॅ. रेणू बाखला,डाॅ.जेसिका डीन,डाॅ.राजेश टोप्पो, डाॅ.विशाल, अब्दुल्ला खान उपस्थित हुए। अतिथियों द्वारा फीता काटकर केंद्र में बल्ड स्टोरेज यूनिट,डेन्टल यूनिट,न्यू बाॅर्न स्पेशलाइजेशन यूनिट एवं एक्स रे सुविधाका उद्घाटन किया गया

मौके में परिवार स्वास्थ्य कल्याण मेला का शुभारंभ किया गया एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर,गगारी के एएनएम सावित्री गुप्ता, अनिता कुमारी, पिस्का की स्वास्थ्य सहिया झैरो देवी,लक्ष्मी देवी को सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा परिवार कल्याण के प्रति लोगों में जन चेतना के संचार करने के उद्देश्य से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
