मंत्री इरफान अंसारी मंत्री राधा कृष्ण ने कहा अच्छी सेहत के लिए अच्छी खुराक ज़रूरी


रांची मे हैदराबादी जायका का तड़का, तीसरी ब्रांच का आगाज़
स्वाद में लाजवाब, मंदी लोगो की पहली पसंद: साहिल

रांची : झारखंड सरकार के स्वास्थ मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी और झारखंड सरकार के मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि अच्छी सेहत के लिए अच्छी खुराक ज़रूरी है। एक स्वस्थ आहार शरीर को ज़रूरी पोषक तत्व प्रदान करता है, जिससे बीमारियों से बचाव होता है। अच्छा खाना शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है, जिससे आप पूरे दिन सक्रिय और ऊर्जावान महसूस करते हैं। वह शुक्रवार को डंगरा टोली स्थित हैदराबादी जायका रेस्तरां के तीसरे ब्रांच के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे। मंत्री ने कहा कि हमने खाना खाया। खाना लाजवाब है। क्वालिटी का ध्यान, साफ सफाई का ध्यान रखा गया है। खाना और बिरयानी कि बात हो और हैदराबादी बिरयानी का नाम न आए ऐसा नहीं हो सकता।

खाने के शौकीन के लिए अच्छी खबर है। हैदरबादी जायका की जिनका जलवा पुरे भारत से लेकर विदेश मे हर जगह कायम है। हैदराबाद के मसाले किसी भी व्यंजन के टेस्ट में चार-चांद लगा देते है। इसी सिलसिले को ज़ारी रखते हुए नए रेस्तरां हैदराबादी जायका पुरुलिया रोड, रिलायंस मार्ट के पास, डंगराटोली चौक रांची का भव्य उद्घाटन झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वेज हो या नॉनवेज हैदराबादी जब कुछ खास डिश बनाते हैं तो लोग उंगलियां चाटने को मजबूर हो जाते हैं। हैदराबादी जायका के डायरेक्टर शेख साहिल अली ने अपने तीसरे ब्रांच के उद्घाटन पर दस प्रतिशत छूट का ऐलान किया है। शेख साहिल हैदराबादी जायका रेस्टोरेंट्स का दावा है कि ऐसा टेस्ट कहीं और नहीं मिलेगा।

आगे बोलते हुए संचालक शेख साहिल अली ने कहा की यहां अरेबियन, मंडी स्पेशल, इंडियन और चाइनीस बिरयानी,शोरमा,तंदूर,अलफहम,टर्किश डिशेज, गिरिल्ड, रेशमी कवाब, टिक्का कवाब, मलाई कवाब, हरयाली कवाब, लेमन टिक्का कवाब, तंदूरी चिकन, मुर्ग मुस्सल्लम, साउथ इंडियन डिशेज और मिठाइयां समेत कई खाद्य पदार्थ उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि उद्घाटन के मौके पर सभी ग्राहकों को तीन दिन के लिए 10% का डिस्काउंट दी जा रही है। इस मौके पर संचालक शेख साहिल अली,मोहम्मद इस्माइल अंसारी, मुदस्सर नजर, असमत अली, अफजल अली, अफसर अली, इक़बाल सबा,नदीम ज़फर ज़िलानी,इरफान अंसारी, हदीसुन बीबी, मनव्वर अली, अफजल शेख, अस्मत शेख समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद थे।

